Taliban: पहली बार सरेआम सामने आया तालिबान सुप्रीमो हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): मौत की अफवाहों के बीच तालिबान के सर्वोच्च नेता हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा (Taliban Supreme Leader Haibatullah Akhundzada) ने आज (31 अक्टूबर 2021) अफगानिस्तान में पहली बार सरेआम नज़र आये। अखुंदज़ादा को लो प्रोफाइल में रहने के लिये जाना जाता है और इससे अखुंदज़ादा को पहले कभी सार्वजनिक तौर पर नहीं देखा गया था। साल 2016 से हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा तालिबान के सर्वोच्च नेता की भूमिका निभा रहे है।

हाल ही में कई अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया संगठनों की रिपोर्टों के हवाले से सामने आया कि लंबे समय बाद हैबतुल्लाह अखुंदज़ादा पहली बार ऑन रिकॉर्ड सामने आये है। इससे पहले उनकी मौत की कई अफवाहें उड़ी थी। जिस उन्होनें विराम लगाकर सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज की। रॉयटर्स (Reuters) के मुताबिक अखुंदज़ादा की एकमात्र तस्वीर जिसे समाचार एजेंसी वेरिफाई कर सकती है, उसे मई 2016 में तालिबान के ट्विटर अकाउंट की फीड में देखा गया था।

बीते अगस्त महीने में अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में लौटने के बाद अखुंदजादा की मौत की अफवाहें उड़ी थीं। लेकिन कंधार (Kandahar) में हुई उनकी बेहद दुर्लभ सार्वजनिक उपस्थिति (Rare Public Appearances) से ये अफवाहें अब कहीं हद तक शांत होती दिख रही है। अखुंदज़ादा को अमीर उल मोमिनीन (Amir ul Mominen) या वफादारों का नेता कहा जाता है।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट है कि एक तालिबानी वरिष्ठ नेता ने खुलासा किया कि तालिबान प्रमुख ने 30 अक्टूबर को हकीमिया शहर में जामिया दारुल अलूम मदरसे (Jamia Darul Aloom Madrasa) का दौरा किया था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More