नई दिल्ली (शौर्य यादव): Delhi Air Pollution: दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बेहद ‘गंभीर’ कैटीगिरी में बना हुआ है। आज (6 नवंबर 2021) केन्द्र सरकार द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) एवं अनुसंधान प्रणाली इस बात की जानकारी दी। आज सुबह 6 बजे सफर के विश्लेषण के मुताबिक दिल्ली की समग्र वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पायी गयी, जिसके तहत एक्यूआई का स्तर 533 देखा गया।
इससे पहले बीते शुक्रवार (5 नवंबर 2021) को भी कुल मिलाकर दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब कैटीगिरी (Poor Category) के ऊपरी छोर के आसपास दर्ज किया गया था। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक ‘सात नवंबर की शाम से ही खराब एयर क्वालिटी से कुछ राहत मिलने की संभावना है, लेकिन इस दौरान एक्यूआई (AQI) ‘बेहद खराब’ दायरे में उतार-चढ़ाव लगातार दर्ज करवाता रहेगा।