नई दिल्ली (गौरांग यदुवंशी): छठ पूजा (Chhath Puja 2021) के उपलक्ष्य में केजरीवाल की अगुवाई वाली सरकार ने 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश (Public Holiday) का ऐलान किया। दिल्ली सरकार की ये घोषणा ऐसे वक़्त में सामने आ रही है, जब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बीते हफ्ते यमुना नदी के किनारे को छोड़कर कुछ दूसरी निर्धारित जगहों पर छठ मनाने का फरमान जारी किया।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Deputy Chief Minister Manish Sisodia) ने हाल ही में एक बयान जारी किया था, जिसमें उन्होनें कहा था कि छठ पूजा दिल्ली और एनसीआर में मनाया जाने वाले महत्वपूर्ण त्योहार है। इसीलिये दिल्ली सरकार ने 10 नवंबर 2021 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का फैसला लिया है।
इससे पहले डीडीएमए ने 30 सितंबर को एक नोटिस जारी किया था, जिसमें सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा मनाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, क्योंकि अभी दिल्ली में कोरोना के मामले में सामने आ रहे है, जिसे लेकर दिल्ली सरकार (Delhi Government) किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाह रही है।
इसलिये यमुना किनारे छठ पूजा मनाने से मना किया गया है ताकि पानी और ज़्यादा दूषित न हो और एक जगह पर बहुत ज़्यादा भीड़ भी जमा न हो। बता दे कि छठ पूजा दिवाली के ठीक बाद बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश (Purvanchalis) द्वारा मनायी जाती है। इस पूजा में व्रती महिलाओं द्वारा उपवास और सूर्य देवता को तड़के सुबह 'अर्घ्य' दिया जाता है। छठ महापर्व तीन दिनों तक चलता है।