नई दिल्ली (शौर्य यादव): आज (7 नवंबर 2021) भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होने वाली है। इस बैठक में हाल ही में सामने आये उपचुनावों के नतीज़ों पर भी गंभीर चर्चा होगी। चर्चा के अगले चरण में अगले साल सात राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) की रणनीति पर भी एकमत रणनीति बनाने पर भी चर्चा होगी।
पांच घंटे तक चलने वाली ये बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू हो सकती है और उद्घाटन भाषण जेपी नड्डा (JP Nadda) देंगे और इसका समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण के साथ होगा। बैठक दिल्ली के एनडीएमसी केंद्र में आयोजित की जायेगी और इसमें 124 सदस्य शामिल होंगे, जिनमें कुछ नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video Conferencing) के जरिये शामिल होंगे।
गौरतलब है कि साल 2022 में सात राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिनमें गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात शामिल हैं। भाजपा की ओर से जारी औपचारिक बयान (Formal Statement) में कहा गया कि "बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और इसकी अध्यक्षता भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण भी मौजूद रहेंगी।"
देशभर में कोविड-19 प्रोटोकॉल लागू हैं, इसलिये कई भाजपायी राज्यों के नेताओं और मुख्यमंत्रियों को दिल्ली नहीं बुलाया गया है और ऐसे में वे वर्चुअल माध्यम से एक बैठक में हिस्सा लेगें।