न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): Zika virus: जैसे-जैसे देश में कोविड-19 के मामले कम होते जा रहे हैं, आम लोगों के लिये नये खतरे और वायरस लगातार उभर रहे हैं। हाल की खबरों में उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में वेक्टर जनित जीका वायरस (Vector Borne Zika Virus) तेजी पांव पसार रहा है। बीते शनिवार (6 नवंबर 2021) को पहली बार दो बच्चों में ज़ीका वायरस के संक्रमण के बाद कानपुर में जीका वायरस के मामलों की कुल तादाद 79 तक पहुंच गयी।
कानपुर के डीएम विशाख ने घोषणा करते हुए साफ किया कि कानपुर जीका वायरस की चपेट में आ गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि, “6 नवंबर तक, कानपुर जिले में जीका वायरस के 79 पॉजिटिव मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की आरआरटी (Rapid Response Team) ऐसे हर मरीज के घर का दौरा कर रही है, उनकी जानकारी ली जा रही है और उन्हें बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जा रहा है।”
उत्तर प्रदेश के कानपुर के अलावा अब पूरे देश में जीका वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। स्वास्थ्य एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक कन्नौज में पहला जीका वायरस का मामला शनिवार को सामने आया। हाल ही में कानपुर में कुल 30 लोगों को जीका वायरस से संक्रमित पाया गया था। इन 30 मामलों में से 6 लोग भारतीय वायुसेना के जवान थे और इस वजह से कानपुर में भारतीय वायुसेना के अड्डे को सील करना पड़ा।
कानपुर में राज्य सरकार और जिला प्राधिकरण ने फिलहाल घर-घर जाकर टेस्टिंग, एंटी-लार्वा छिड़काव (Anti-Larva Spraying) और बुखार के रोगियों की पहचान के साथ वायरस का फैलाव को रोकने के लिये उपाय कर रहे हैं। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों पर खास नज़रें रखी जा रही है।
बीते शनिवार को कानपुर में जीका वायरस के कुल 13 नये मामले सामने आये, जिनमें से दो मामले 10 साल से कम उम्र के बच्चों के थे। जिले में तेजी से इस वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट ने इस मामले में संबंधित विशेषज्ञों के पैनल से राय मांगी है। सामने आ रही जानकारी के मुताबिक वायरस का ये विस्फोट कानपुर कैंट (Kanpur Cantt.) इलाके से शुरू हुआ है। जिसके बाद से वायरस का प्रकोप अब तेजी से सिविल एरिया में भी बढ़ता देखा जा रहा है। कई लोगों ने वायरस के डर के चलते घर से निकलना ही बंद कर दिया है।