बीमार कांस्टेबल के लिये मसीहा बने SSP आकाश तोमर, निजी तौर पर की मदद

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): सहारनपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) आकाश तोमर क्रिमिनल्स के लिये डर का दूसरा नाम माने जाते है। सहारनपुर में कानून व्यवस्था की कमान संभालते ही उन्होनें जिले में अपने पेशेवर रवैये का दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। जिससे सहारनपुर (Saharanpur) के लोग काफी प्रभावित दिख रहे है। हाल ही में उनकी अगुवाई में जिला पुलिस ने मानवीय सहायता की एक मुहिम शुरू की है, जो कि दूसरे प्रदेशों की पुलिस के लिये नज़ीर बनाने जा रहा है।

गौरतलब है कि साल 2018 के दौरान सहारनपुर रिजर्व पुलिस लाइंस में तैनात कांस्टेबल टिमली कुमार (Constable Timli Kumar) की तैनाती वीवीआईपी ड्यूटी वाराणसी में लगी हुई थी। ड्यूटी के दौरान ही टिमली कुमार दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर नन्दपुर के पास एक्सीडेंट का शिकार हो गये। किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें ज़बरदस्त टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के कारण वो ड्यूटी को अंज़ाम देने में नाकाबिल पाये गये, जिसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) में भी हुई। ड्यूटी ना करने पर के कारण कांस्टेबल टिमली कुमार के परिवार की माली हालत खराब होने लगी।

दूसरी ओर प्रतापगढ़ के बाद सहारनपुर के कार्यभार संभालते ही टिमली कुमार की हालत के बारे में एसएसपी तोमर ने स्वत: संज्ञान लिया और उन्हें अपने निजी प्रयासों (Personal Efforts) से आर्थिक सहायता मुहैया करवाने का बीड़ा उठाया। जिसके लिये उन्होनें तत्काल दस हजार रूपये की सहायता राशि पीड़ित कांस्टेबल के परिवार भेजी। साथ ही उन्होनें सहारनपुर पुलिस के सभी कर्मियों के टिमली कुमार की मदद करने के लिये आगे आने की अपील की ताकि थोड़ी थोड़ी सहयोग राशि सभी से इकट्ठा करके टिमली कुमार के परिवार तक पहुँचायी जा सके। इसके लिये सहारनपुर पुलिस महकमें के इंटरनल व्हाट्सऐप ग्रुप (Internal Whatsapp Group) में मैसेज फॉरवर्ड किया गया। जिसमें टिमली का बैंक खाता नंबर और उनकी ब्रांच का आईएफएससी कोड है ताकि मदद की रकम सीधे उनके बैंक खाते तक पहुँच सके।

Under The Guidence of SSP Akash Tomar police department came forward to help the constable 01

इस कवायद के साथ एसएसपी तोमर ने ये साफ कर दिया है कि किसी भी हालातों में पुलिस परिवार की मदद से पीछे नहीं हटा जायेगा। निजी और प्रशासनिक हर स्तर पर हर मुमकिन कोशिशों से पीड़ित परिवार की सहायता में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। इस मामले पर एसएसपी आकाश तोमर ने बताया कि प्रदेश सरकार से भी कांस्टेबल के परिवार की मदद के लिये गुहार लगायी जायेगी। जिसके लिये प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More