एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): 103 दिनों की शूटिंग के बाद निर्देशक ओम राउत ने आज (11 नवंबर 2021) फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush) के रैप अप का ऐलान किया। इस फिल्म में प्रभास, कृति सैनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अपनी एक्टिंग का जलवे बिखेरेगें। निर्देशक ओम राउत (Director Om Raut) ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्मी कलाकारों के साथ तस्वीर साझा की और लिखा कि “ये आदिपुरुष के लिये एक शूट रैप है! एक शानदार सफर अब थम गया। आपके साथ साझा करने के लिये और इंतजार नहीं कर सकता जादू हमने बनाया है। #आदिपुरुष #103DaysOfShoot।”
गौरतलब है कि ‘आदिपुरुष’ ओम राउत द्वारा निर्देशित आगामी पौराणिक फिल्म (Mythological Film) है। ये फिल्म पिछले साल आये ब्लॉकबस्टर ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ के बाद ओम राउत के निर्देशन में बनने वाली अगली फिल्म है। इस फिल्म में प्रभास कथित तौर पर राम की भूमिका निभायेगें और सनी लक्ष्मण के किरदार में होगें। कृति सैनन (Kriti Sanon) इस फिल्म में सीता के रोल में दिखाई देगी। साथ सैफ अली खान रावण की भूमिका में होगें।
माना जा रहा है कि इस फिल्म को 11 अगस्त 2022 के दिन रिलीज़ किया जायेगा। फिल्म का प्रोडक्शन इसी साल फरवरी महीने में शुरू कर दिया गया था। भूषण कुमार, ओम, प्रसाद सुतार और राजेश नायर इस फिल्म के प्रोड्यूसर है। फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज की जायेगी।