न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): हाल ही में ड्रग्स ऑन क्रूज़ मामले में जमानत पा चुके आर्यन खान (Aryan Khan) एनसीबी दफ़्तर में हाज़िरी देने के लिये पहुँचे। 7 नवंबर को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) के विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आर्यन खान को पूछताछ के लिये बुलाया, लेकिन वो बुखार का हवाला देते हुए पेश नहीं हो सके।
बता दे कि बॉम्बे हाईकोर्ट ने 29 अक्टूबर को आर्यन खान का विस्तृत जमानत आदेश (Detailed Bail Order) जारी किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें हर शुक्रवार को एनसीबी के सामने पेश होकर हाज़िरी देनी पड़ेगी साथ ही अपना पासपोर्ट भी जमा करवाना होगा।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने तीनों जमानत याचिकाकर्ताओं- आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुम धमेचा (Munmum Dhamecha) को हर शुक्रवार एनसीबी मुंबई कार्यालय में अपनी हाज़िरी दर्ज कराने के लिये सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच पेश होने के फरमान जारी किये थे।
कोर्ट ने 29 अक्टूबर को आर्यन, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को जमानत दे दी थी। आर्यन खान को बीते 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। गौरतलब है कि एनसीबी की एक टीम ने कॉर्डेलिया क्रूज जहाज (Cordelia Cruise Ship) पर कथित ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़ किया, जो 2 अक्टूबर को समुद्र के रास्ते गोवा जा रही थी। इस मामले में अब तक दो नाइजीरियाई नागरिकों (Nigerian citizens) समेत कुल 20 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।