Salman Khurshid की बढ़ी मुसीबतें, अयोध्या में दर्ज हुआ केस

न्यूज डेस्क (श्री हर्षिणी सिंधू): अपनी किताब में हिंदुत्व के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने वाले कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) को लेकर विवाद तेज हो गया है। हाल ही में उनके खिलाफ अयोध्या में केस दर्ज किया गया है।

अयोध्या में तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य (Mahant Jagatguru Paramhans Acharya) ने खुर्शीद के खिलाफ शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सलमान खुर्शीद की किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या: नेशनहुड इन आवर टाइम्स’ में हिंदुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की गयी है। इस किताब के पेज 113 पर सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व (Hindutva) की तुलना ISIS और बोको हराम जैसे आतंकी संगठनों से की है।

महंत का कहना है कि सभी हिंदू चाहे शंकराचार्य हों, प्रधानमंत्री हों, राष्ट्रपति हों या 100 करोड़ से ज़्यादा हिंदुओं को सलमान खुर्शीद ने अपनी किताब में आतंकवादी बताया है, जिससे वो बहुत आहत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता अपने कड़वे बयानों से हिंदुओं को आहत कर रहे हैं। राशिद अल्वी (Rashid Alvi) राम भक्त को हिंदू दानव बता रहे हैं और दूसरी ओर पी.चिदंबरम (P. Chidambaram) अपने बयान से समाज में अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। लोगों के विरोध को देखते हुए मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार इस किताब को राज्य में बैन कर सकती है। वहीं मुंबई में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस किताब का विरोध किया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More