न्यूज डेस्क (मृत्युजंय झा): Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज (13 अक्टूबर 2021) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर चर्चा करने के लिये इमरर्जेंसी बैठक (Emergency Meeting) बुलाई। बता दे कि सीएम केजरीवाल ने ये इमरर्जेंसी बैठक सुप्रीम कोर्ट द्वारा फटकार पड़ने के बाद बुलाई। कोर्ट ने दिल्ली की खतरनाक वायु गुणवत्ता पर दिल्ली सरकार से इमरर्जेंसी प्लानिंग की मांग की। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने ये कदम उठाया।
इस बैठक में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, पर्यावरण मंत्री गोपाल राय और दिल्ली के मुख्य सचिव शामिल होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने हवा की बिगड़ती क्वालिटी के बीच केंद्र सरकार को दिल्ली एनसीआर में दो दिनों का लॉकडाउन करने का सुझाव दिया।
भारत के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सूर्य कांत की न्यायिक खंडपीठ (Judicial Bench) ने कहा, “हमें बताये कि हम एक्यूआई को 500 से कम से कम 200 अंक तक कैसे ला सकते है? कुछ जरूरी उपाय करें। क्या आप दो दिनों के लॉकडाउन या कुछ और उपायों के बारे में सोच सकते हैं? लोग इन हालातों में कैसे जी पायेगें?”
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के ऊपर जहरीले धुंध की घनी दमघोंटू (Suffocating Layer Of Mist) परत बनी हुई है। जो कि कई कारणों से मौसम के सबसे खराब एयर क्वालिटी वाले स्तर का सब़ब बन रहा है। आस-पास के इलाकों में पराली जलने से निकलने वाले धुएं ने हवा की गुणवत्ता की स्थिति और खराब कर दी है। लाल किला और जामा मस्जिद जैसे ऐतिहासिक स्मारक भी धुंध में डूबे हुए हैं दिल्ली में एयर क्वालिटी अत्यंत 'गंभीर' श्रेणी में आ गयी है।
इससे पहले बीते शुक्रवार को देश के केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) ने राज्यों और स्थानीय निकायों को तापमान और हवा की रफ्तार में गिरावट के कारण दिल्ली में बिगड़ते धुंध के हालातों से निपटने के लिये आपातकालीन उपायों को पूरी तरह लागू करने के फरमान जारी किये थे।