अगले कुछ हफ्तों में होगी Quad की बैठक, भारत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और इज़राइल साझा मुद्दों पर करेगें चर्चा: विदेश मंत्री जयशंकर

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर ने कहा है कि भारत, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका और इज़राइल या जिन्हें पश्चिम एशियाई क्वाड (West Asian Quad) भी कहा जाता है अगले हफ़्ते बैठक करेंगे। दुबई एक्सपो में इंडिया पवेलियन (India Pavilion at Dubai Expo) में एक सवाल के ज़वाब में विदेश मंत्री ने कहा कि, ” हमने एक महीने पहले शुरूआती बैठक की थी … वो हाइब्रिड बैठक थी … हमें उस पर फॉलोअप सेशन करना था। हम इस बात पर सहमत हैं कि हम इसे कैसे अंज़ाम देना है…आने वाले हफ्तों में शायद दुबई में फॉलोअप सेशन की बैठक होगी।”

पश्चिम एशियाई क्वाड बीते 18 अक्टूबर 2021 को विदेश मंत्री की इज़राइल यात्रा के दौरान मिले थे। उस दौरान संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, इजरायल के विदेश मंत्री यायर लापिड और विदेश मंत्री डॉ एस.जयशंकर (External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar) ने क्वाड मंच के तहत फोक्स्ड बिजनेस, जलवायु और समुद्री सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गयी।

क्वाड मीट को अब्राहम समझौते (Abraham Accords) के प्रमुख लाभाधारकों के तौर पर देखा गया। जिसने इज़राइल और संयुक्त अरब अमीरात के बीच संबंधों को सामान्य बनाया। संयुक्त अरब अमीरात फारस की खाड़ी में इजरायल के साथ संबंधों को सामान्य करने वाला पहला देश था। पश्चिम एशिया में इजरायल और यूएई के बीच मजबूत संबंध बने है, जब से दोनों ने समझौतों पर हस्ताक्षर किये। उन्होंने एक त्रिपक्षीय व्यवस्था (Tripartite System) में काम किया है।

इस त्रिपक्षीय साझेदारी की शुरुआत इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (International Federation of Indo-Israel Chambers of Commerce - IFIICC) द्वारा की गयी। इसके तहत मई में 3 देशों ने पहली बार समझौते पर हस्ताक्षर किये, जिसमें इजरायल स्थित कंपनी इकोपिया द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में एक परियोजना के लिये आम सहमति पर मंजूरी बना। इसके तहत भारत में रोबोटिक सौर सफाई तकनीक का उत्पादन किया जाना शामिल है।

दुबई यात्रा के दौरान विदेश मंत्री ने यूएई के विदेशमंत्री जायद, लक्जमबर्ग के फॉरेन मिनिस्टर जीन एस्सेलबोर्न, स्लोवाकिया के फॉरेन मिनिस्टर इवान कोरकोक और साइप्रस के विदेशमंत्री निकोस क्रिस्टोडौलाइड्स के साथ बैठकें कीं। साइप्रस के विदेश मंत्री ने मेगा एक्सपो में इंडिया पवेलियन का भी दौरा किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More