न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): एक बड़े ऑपरेशन में असम राइफल्स (Assam Rifles) के जवानों ने अरुणाचल प्रदेश में NSCN-KYA से जुड़े तीन आतंकवादियों को मार गिराया है। भारत-म्यांमार सीमा पर फिलहाल खब़र लिखे जाने तक ऑपरेशन जारी था। असम राइफल्स ने मौके पर चीन में बने हथियार बरामद किये हैं।
इस कथित एनकाउंटर को दक्षिण अरुणाचल में भारत-म्यांमार सीमा (Indo-Myanmar border) के पास तिरप जिले में अंज़ाम दिया गया। बता दे कि प्रतिबंधित संगठन एनएससीएन-के (वाईए) के तीन उग्रवादियों ने दो नागरिकों का अपहरण कर लिया था और उन्हें ज़बरन म्यांमार ले जा रहे थे। मामले की जानकारी मिलते ही असम राइफल्स के जवान हरकत में आये और तिरप जिले (Tirapa District) के लहू इलाके के पास आतंकियों को ढेर कर दिया। हालांकि अभी तक अगवा किये गये नागरिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है।
गौरतलब है कि मणिपुर के चुराचांदपुर में बीते शनिवार (13 नवंबर 2021) को हुए हमले में भारतीय सेना के कर्नल, उनकी पत्नी, 8 साल का बेटा और असम राइफल्स के चार जवान शहीद हो गये थे। कर्नल बिप्लब त्रिपाठी (Col. Biplab Tripathi) 46वीं असम राइफल्स के कमांडिंग ऑफिसर थे। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि देहेंग इलाके से करीब तीन किलोमीटर दूर घात लगाकर किये गये एक अन्य हमले में चार लोग घायल हो गये।