टेक डेस्क (गंधर्विका वत्स): IPhone लर्वस के लिये अच्छी खबर है कि Apple ने iPhone-13 128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये से घटाकर 55,990 रुपये कर दी गयी है।
Apple डिस्ट्रीब्यूटर्स की ऑफिशियल वेबसाइट IndiaiStore.com, iPhone-13 स्मार्टफोन सीरीज पर भारी छूट दे रही है। अगर आप स्टोर से आईफोन 13 खरीदना चाहते हैं तो एचडीएफसी बैंक कार्ड से भुगतान करने पर आपको 6000 रुपये की छूट मिलेगी। छूट तब भी लागू होती है जब आप ईएमआई का ऑप्शन (EMI option) चुनते हैं, जो लागत को घटाकर 73,900 रुपये कर देता है।
साथ ही अगर आपके पास पुराना iPhone ठीकठाक कंडीशन में है तो iStore आपको 18,000 रुपये की एक्सट्रा छूट देगा क्योंकि भारत में iPhone XR 64GB की एक्सचेंज वैल्यू (Exchange Value) लगभग 18,000 रुपये है। फोन के हाईएंड मॉडल (High End Model) के लिये एक्सचेंज रेट में काफी इज़ाफा किया गया है।
3000 रुपये का भी एक्सचेंज इंसेटिव मिलेगा जिससे iPhone 13 की कीमत लगभग 55,990 रुपये हो जायेगी। हालांकि ये एक्सचेंज ऑफ़र सिर्फ Cashify और Servify पर ही लागू होता है, जो कि Apple अथॉराइज्ड ट्रेड-इन प्रोवाइडर्स (Authorized trade-in providers) हैं।
इसी तरह आईफोन 13 मिनी, आईफोन 13 प्रो और आईफोन 13 प्रो मैक्स पर भी इसी तरह के डिस्काउंट ऑफर मिलेगें। जिससे कि राउंडअप छूट (Roundup Discount) के बाद आईफोन 13 मिनी 45900 रुपये, आईफोन 13 प्रो 96900 रुपये और आईफोन 13 प्रो मैक्स 1,06,900 रुपये में मिलेगा।