एक्शन मोड में Rashtriya Annadata Union अध्यक्ष रामनिवास यादव, धान विक्रय केंद्र पर धरदबोचे बिचौलिये

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): धान विक्रय केंद्र में धांधली की आ रही शिकायतों को देखते हुए राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन (Rashtriya Annadata Union) के अध्यक्ष रामनिवास यादव (Ram Niwas Yadav) आज एक्शन मोड में दिखे। गौरतलब है कि बाराबंकी मंडी समिति के तहत पीसीएफ के धान क्रय केंद्र (Rice Purchasing Center of PCF) पर बिचौलियों की खब़रे लगातार सामने आ रही थी।

इलाके के कई किसानों ने अन्नदाता यूनियन अध्यक्ष रामनिवास यादव और अन्य पदाधिकारियों से मिलकर अपनी शिकायत साझा की, जिसके बाद राम निवास यादव की अगुवाई में जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा आशुतोष अवस्थी और बिंद्रा प्रसाद ने मौके पर दबिश दी, इस कवायद के दौरान बिचौलियों की निशानदेही (Detection Of Middlemen) कर उन्हें धरदबोचा गया। साथ ही उनके खिलाफ मुकदमा भी दायर करवाया।

Rashtriya Annadata Union President Ramniwas Yadav in action mode 01

बता दे कि मौजूदा वक़्त में प्रदेश के खाद्य एवं विपणन विभाग, पीसीएफ, भारतीय खाद्य निगम (Food Corporation of India) और मंडी समिति द्वारा धान की खरीद की जा रही है। ऐसे में मंडी के कई आढ़ती और बिचौलियें खासा सक्रिय है। इन नकेल कसने के लिये रामनिवास यादव और उनके सहयोगी मैदान में उतरे। अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष और किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री राम निवास यादव किसी भी सूरत में मेहनतकश किसानों की मेहनत की गाढ़ी कमाई की लूटने से बचने के लिये कमर कस चुके है। इसे मौके पर अल्का पटेल, आशीष जय करन वर्मा, मोनू धरमेंद्र वर्मा और वैभव मिश्र ने अपनी मजबूत मौजूदगी दर्ज करवायी।

मीडिया से बातचीत के दौरान राम निवास यादव ने कहा कि- बिचौलियों ने आढ़तियों और अधिकारियों की मदद से भष्ट्राचार का गठजोड़ तैयार कर रखा है। हम मेहनतकश किसानों की कमाई यूं ही नहीं लूटने दे सकते है। इसे रोकने के लिये प्रदेश भर में विशेष मुहिम शुरू की जायेगी। हमारे कार्यकर्ताओं ने इसे लेकर खास रणनीति तैयार की है। धान विक्रय केंद्रो पर हमारी विशेष नज़रे रहेगी। दोषियों की धरपकड़ करके पुलिस के हवाले किया जायेगा।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More