नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): Delhi Air Pollution: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की एयर क्वालिटी बीते गुरुवार (17 नवंबर 2021) ‘बेहद खराब’ में देखी गयी। हालांकि गुरूवार के मुकाबले आज (18 नवंबर 2021) इसमें मामूली सुधार देखा गया। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) ने गुरुवार सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 362 पर मापा।
गौरतलब है कि दिल्ली का एक्यूआई बुधवार के मुकाबले 379 से आज घटकर 362 हो गया है। पूर्वी हवाओं के कारण दिल्ली की एयर क्वालिटी मंगलवार को ‘गंभीर’ से बुधवार को ‘बेहद खराब’ हो गयी थी। माना जा रहा है कि करीब तीन दिन बात इसमें स्थायी राहत आ सकती है, जब तेज रफ्तार की हवायें बहेगी और माहौल में कुछ हद तक साफ हो जायेगा।
दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index- AQI) मंगलवार के 403 के मुकाबले आज 375 दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बीते बुधवार को अधिकतम हवा की रफ्तार 8 किमी प्रति घंटा पर कैलकुलेट की। मौसम अधिकारियों ने महसूस किया कि 21 नवंबर से हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बीते बुधवार को कहा कि दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों में 21 नवंबर तक 100 फीसदी वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) होगा। वायु प्रदूषण संकट को देखते हुए दिल्ली में स्कूल, कॉलेज और पुस्तकालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
गोपाल राय ने ये भी बताया कि दिल्ली भर में 13 हॉटस्पॉट इलाकों में पानी छिड़कने के लिए दमकल की गाड़ियां तैनात की जायेगी। इन 13 हॉटस्पॉट में रोहिणी, द्वारका, ओखला फेज- II, पंजाबी बाग, आनंद विहार, विवेक विहार, वजीरपुर, जहांगीरपुरी, आर.के. पुरम, बवाना, मुंडका, नरेला और मायापुरी शामिल हैं।
इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 21 नवंबर तक राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) में आवश्यक सामान ले जाने वालों को छोड़कर अन्य ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है।