Dhanbad: रेल पटरी पर बम धमाका, दो ट्रेनें रद्द और कई ट्रेनों के रूट डायवर्ट

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने हाल ही में बताया कि आज (20 नवंबर 2021) धनबाद मंडल (Dhanbad Circle) के डीईएमयू रेलवे स्टेशन और रिचुगुट्टा रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे लाइन पर बम धमाका हुआ, जिससे एक डीजल इंजन पटरी से उतर गया। मामला आज तड़के सुबह करीब 12:55 पर हुआ। लातेहार (Latehar) के स्थायी मार्ग निरीक्षक के मुताबिक ब्लॉक खंड में एक डीजल इंजन चल रहा था, उसी समय कुछ बदमाशों ने बम धमाका कर दिया जिससे इंजन पटरी से उतर गया।

धमाके के कारण इस रूट पर अप और डाउन तरफ ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी है। मौके का मुआयना करने के लिये अतिरिक्त मंडल रेल प्रबंधक (Additional Divisional Railway Manager), वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता, वरिष्ठ मंडल अभियंता समेत विभिन्न रेलवे अधिकारियों की रवानगी कर दी गयी है।

खब़र लिखे जाने तक लाइन की मरम्मत का काम जारी था। इस दौरान अप लाइन को साफ कर पूरी तरह ऑप्रेशनल कर दिया गया। जबकि डाउन लाइन पर काम जारी है। लातेहार पुलिस ने बताया कि धमाके में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। रेलवे के मुताबिक धमाके के कारण डेहरी ऑन सोन-बरवाडीह पैसेंजर स्पेशल (03364) और बरवाडीह-नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो स्पेशल ट्रेन (03362) का परिचालन फिलहाल के लिये रोक दिया गया है, जबकि दूसरी कई ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट (Route Divert) किया गया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More