न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): आईआरसीटीसी (IRCTC) ने क्रिसमस और नये साल 2022 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिये मध्य रेलवे के समन्वय से कई विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है। बीते शुक्रवार (19 नवंबर 2021) रेलवे द्वारा जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इन स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग 20 नवंबर, 2021 से सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (PRS) काउंटरों और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी।
इस क्रम में ट्रेन नं 01596 मडगांव जंक्शन पनवेल स्पेशल (Madgaon Junction Panvel Special) चलेगी। जो कि 21 नवंबर 2021 से 2 जनवरी 2022 के बीच हर रविवार को चलेगी। ये ट्रेन रविवार शाम चार बजे मडगांव से चलेगी और अगले दिन तड़के सुबह 03:15 बजे पनवेल पहुंचेगी। डाउन लाइन पर ये ट्रेन 01595 पनवेल – मडगांव जं. स्पेशल 22 नवंबर 2021 से 3 जनवरी 2022 के बीच हर सोमवार को चलेगी। ट्रेन पनवेल से सुबह 06:05 बजे चलेगी और उसी दिन शाम को 06:45 पर मडगांव जंक्शन पहुँचेगी।
प्रेस रिलीज में आगे कहा गया है कि ये ट्रेन करमाली, थिविम, सावंतवाड़ी रोड, कुडाल, सिंधुदुर्ग, कंकावली, वैभववाड़ी रोड, राजापुर रोड, अदावली, रत्नागिरी, संगमेश्वर रोड, सावरदा, चिपलून, खेड़, मानगांव और रोहा स्टेशनों पर भी रूकेगी। रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों के विस्तृत समय के जानने लिये www.enquiry.indianrail.gov.in या एनटीईएस ऐप (NTES App) का इस्तेमाल किया जा सकता है।
रेलवे ने ये भी साफ किया कि ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing), सैनिटाइजेशन समेत कोविड -19 से जुड़े सभी मानदंडों का पालन किया जाना चाहिये जो कि राज्य और केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गये है।