कंगना रनौत की बढ़ी मुसीबतें, DSGMC ने दर्ज करवायी शिकायत

न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति (DSGMC) ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ बीते शनिवार (20 नवंबर 2021) को सोशल मीडिया पर किसानों और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के लिये पुलिस शिकायत दर्ज करवायी।

डीएसजीएमसी ने कंगना के बयान को सिख समुदाय के प्रति अपमानजनक बताया। उन्होंने ये भी दावा किया कि कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिये जानबूझकर किसान को ‘खालिस्तानी आंदोलनकारी’ बताने की कोशिश की। गुरूद्वारा कमेटी ने आगे कहा कि उन्होनें सिख समुदाय (Sikh Community) को खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorists) करार दिया। साथ ही कहा कि हालातों को 1984 और इंदिरा गांधी वाले प्रकरण से भी जोड़ा।

DSGMC ने एक्सट्रैस के खिलाफ सिख समुदाय के खिलाफ नफरत और दुर्भावनापूर्ण फैलाने के लिये तत्काल कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने कहा कि, "कंगना की इन पोस्टों और इंस्टाग्राम स्टोरीज को सिख समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिये जानबूझकर आपराधिक इरादे से तैयार और साझा किया गया है।"

डीएसजीएमसी अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा (Manjinder Singh Sirsa) ने एक ट्वीट में कहा कि, "उसे (कंगना रनौत) या तो मानसिक अस्पताल में रखा जाना चाहिये या जेल में। हम इंस्टाग्राम पर उसके नफरती कॉन्टेंट के लिये सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग करते हैं।"

शिकायती खत को मुंबई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (मुंबई अतिरिक्त पुलिस आयुक्त) और दिल्ली पुलिस के साइबर सेल (Cyber Cell of Delhi Police) किसी को भी जो कि वाज़िब अधिकार क्षेत्र में आते है, उन्हें कंगना के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की गुज़ारिश की गयी है। शिकायत में लिखा गया है कि कंगना रनौत फेमस एक्सट्रैस हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 7.8 मिलियन (78 लाख) से ज़्यादा लोगों की बड़ी फैन फॉलोइंग है। इसलिये वो देश में काफी कम समय के भीतर जानबूझकर और गैर-जिम्मेदाराना तौर पर देशद्रोही पोस्टों की मदद से घृणा, और असंतोष को भड़काने की काबिलियत रखती है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More