Air Pollution: दिल्ली की हवा और एक्यूआई लेवल में आया सुधार, जल्द खुलेगें राजधानी के स्कूल और कॉलेज

न्यूज डेस्क (देवांगना प्रजापति): बिगड़ती एयर क्वालिटी (Air Pollution) की वज़ह थोड़े समय के लिये बंद दिल्ली के स्कूल, कॉलेज समेत अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 29 नवंबर से फिर खोला जायेगा। हाल ही में दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Delhi Environment Minister Gopal Rai) ने इस बात का खुला ऐलान किया। उन्होनें कहा कि “दिल्ली में हवा की क्वालिटी में अब सुधार हो रहा है। दिल्ली में 29 नवंबर से स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान फिर से खुलेंगे।”

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार का ये फैसला राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मौजूदा वायु प्रदूषण की स्थिति पर समीक्षा बैठक के बाद आया है। बैठक में विशेषज्ञ शामिल थे, जिन्होंने इस मामले पर विस्तार से चर्चा की। हाल ही में दिल्ली के 140 अभिभावकों के एक समूह ने उपराज्यपाल अनिल बैजल (Lieutenant Governor Anil Baijal) को खत लिखकर स्कूलों को फिर से खोलने के लिये हस्तक्षेप करने की मांग की थी। विश्वविद्यालयों और कॉलेज के छात्रों ने भी फिर से कैंपस खोलने की मांग की। दिल्ली विश्वविद्यालय को फिर से खोलने की मांग को लेकर छात्रों के गुट ने ऑनलाइन विरोध (Online Protest) भी शुरू किया था।

इससे पहले कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के कारण 20 महीने बंद रहने के बाद दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 1 नवंबर से दिल्ली में सभी कक्षाओं के लिये 50% क्षमता के साथ स्कूलों को फिर से खोलने की मंजूरी दी थी। जिसके बाद इत्तेफाकन एयर प्लॉयूशन और सलाना स्मॉग सीजन (Annual Smog Season) के कारण स्कूलों और कॉलेज़ों को फिर बंद करना पड़ा।

हाल ही में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने प्रदूषण संकट पर एक आपातकालीन बैठक की, जिसके बाद दिल्ली भर के स्कूलों और कॉलेजों को अगली सूचना तक बंद करने के फरमान जारी किये गये। हालांकि अब हवा की गुणवत्ता में सुधार के साथ शिक्षण संस्थानों को एक बार फिर से फिजिकल क्लासेज (Physical Classes) के लिये खोलने की तैयारी हो चुकी है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More