न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक (Odisha Chief Minister Naveen Patnaik) ने आज (24 नवंबर 2021) पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर “परिक्रमा प्रकल्प” (Heritage Corridor Project) की आधारशिला रखी। शिलान्यास करने के बाद सीएम पटनायक ने कहा कि, “आज दुनिया भर के सभी जगन्नाथ भक्तों (Jagannath devotees) के लिये ऐतिहासिक दिन है और वास्तव में ओडिशा के लोगों के लिये ये एक पवित्र दिन है।”
श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (Shree Jagannath Temple Administration- SJTA) ने बीते सोमवार (22 नवंबर 2021) को कहा था कि मंदिर प्रबंधन (Temple Management) कड़े कोरोना दिशानिर्देशों का पालन कर रहा है ताकि श्रद्धालु आसानी से भगवान जगन्नाथ के दर्शन कर सके। इसके लिये स्थानीय प्रशासन और ओड़िशा पुलिस (Odisha Police) की भी मदद ली जा रही है।