न्यूज डेस्क (प्रियंवदा गोप): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (25 नवंबर 2021) गौतमबुद्धनगर के जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Noida International Airport) की आधारशिला रखेंगे। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में पांच अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे होगें। फिलहाल किसी भी राज्य मेंइतने इंटरनेशनल एयरपोर्ट नहीं है। ये सब ऐसे वक़्त में हो रहा जब यूपी की दहलीज़ पर अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले है।
इस परियोजना से उत्तर प्रदेश में वाणिज्य, संपर्क और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जेवर हवाई अड्डे (Jewar Airport) के पहले चरण का विकास 10,050 करोड़ रुपये से ज़्यादा की लागत से किया जा रहा है। ये हवाई अड्डा 1300 हेक्टेयर से ज़्यादा इलाके में फैला हुआ है। हवाईअड्डे के पहले चरण के पूरा होने पर इसका सालाना 1.2 करोड़ यात्री उठा सकेगें।
माना जा रहा है कि नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का काम साल 2024 में पूरा होगा। ये हवाईअड्डा दिल्ली एनसीआर में आने वाला दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा होगा। साथ ही ये इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर भा भीड़भाड़ कम करने में मदद करेगा। जेवर हवाई अड्डे पर पहली बार इंटीग्रेटिड मल्टी-मोडल कार्गो हब (Integrated Multi-Modal Cargo Hub) की अवधारणा के साथ प्रोजेक्ट पर काम किया जा रहा है। इसमें सप्लाई के लिए कुल लागत और समय को कम करने पर खासा ध्यान दिया गया है।
हाल ही में नागरिक उड्डयन सचिव राजीव बंसल (Civil Aviation Secretary Rajiv Bansal) ने कहा कि नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को चार चरणों में पूरा किया जाएगा और पहले चरण का काम 36 महीने में पूरा किया जाना तय किया गया है।