न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): दिल्ली के आरके पुरम (RK Puram) के एकता विहार इलाके में कथित जहरीली गैस (Poisonous Gas) का रिसाव हुआ। जिसके बाद आसपास के लोगों ने आंखों में खुजली, जलन, सांस लेने में दिक्कत की शिकायत दर्ज करवायी। साथ ही मौके से पांच लोगों को अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया। मौके पर पहुँची दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Delhi Disaster Management Authority- DDMA) की टीम के साथ दमकल की गाड़ियां और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची।
इलाके के लोगों की शिकायत पर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने छानबीन शुरू की लेकिन फिलहाल जहरीली गैस के रिसाव स्रोत पता नहीं चल पाया है। मामला 24 नवंबर और 25 नवंबर 2021 की देर रात के दरम्यान सामने आया। पुलिस के मुताबिक एकता विहार (Ekta Vihar) इलाके में किसी भी गैस सिलेंडर में आग नहीं लगी और कहीं से भी धुआं नहीं निकला है। फिलहाल हालात पूरी तरह काबू में है और जरूरी कार्रवाईयों का अंज़ाम दिया जा रहा है।