Jammu Kashmir Police ने भारी मात्रा में तबाह किये ग्रेनेड और आरडीएक्स

न्यूज डेस्क (विश्वरूप प्रियदर्शी): जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने शुक्रवार (26 नवंबर 2021) को रियासी जिले के उप-मंडल महोरे में विभिन्न आतंकी अभियानों के दौरान जब्त किये गये विस्फोटकों को नष्ट कर दिया। जम्मू और कश्मीर ने बताया कि पुलिस स्टेशन और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) ने महोर-चासाना इलाके में 2009 से दर्ज 15 आतंकी मामलों में ये ग्रेनेड, IED और RDX जब्त किये थे।

पुलिस ने दावा किया कि- ये विस्फोटक (Explosives) सालों तक पुलिस की सुरक्षित हिरासत में रहे। किसी भी तरह के धमाके के अंदेशे और सुरक्षा खतरे को भांपते हुए इन्हें नष्ट किया गया। रियासी पुलिस ने जब्त विस्फोटकों-आरडीएक्स और हथगोलों को कानूनी तरीके से खत्म करने के लिये स्थानीय अदालतों का दरवाजा खटखटाया था।

पुलिस की याचिका पर सुनवाई के बाद सत्र न्यायाधीश रियासी की अदालत ने दो मामलों में विस्फोटकों को खत्म करने के फरमान जारी कर दिये। इस मामले में एनआईए कोर्ट जम्मू (NIA Court Jammu) के आदेशों का पालन किया गया। जबकि बाकी के ग्यारह मामलों में विस्फोटकों के खत्म करने का आदेश जेएमआईसी महोरे की अदालत के जरिये पारित किया गया।

कोर्ट के निर्देश पर रियासी एसएसपी शैलेंद्र सिंह को कोर्ट का फरमान लागू करने के लिये रियासी पुलिस के बीडीएस दस्ते और 58 आरआर की इंजीनियरिंग रेजिमेंट (Engineering Regiment) की ज़्वाइंट टीम की मदद मिली। इसके तहत सावधानीपूर्वक योजना के साथ सभी विस्फोटकों को एक खास जगह विशेषज्ञों की टीम की निगरानी में प्रोटोकॉल के तहत ले जाया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। नष्ट किये विस्फोटकों में 71 ग्रेनेड, 24 किलोग्राम आरडीएक्स, डेटोनेटर, आईईडी फ़्यूज़ (IED Fuses), आईईडी के रिमोट और उनके कवर खासतौर से शामिल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More