Pankaj Tripathi ने आखिर क्यों कहा एक्टर हूँ, सेल्समैन नहीं

एंटरटेनमेंट डेस्क (स्तुति महाजन): अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Actor Pankaj Tripathi) को विज्ञापन में लेने के लिये कई एड कंपनियां बेसब्र दिखायी दे रही है लेकिन कालीन भईया सिर्फ ने इस बात के लिये कई एड कॉन्ट्रैक्ट (Ad Contract) को ठुकरा दिया क्योंकि उनकी जिम्मेदारियां फैंस और समाज को लेकर काफी ज़वाबदेह है।

कालीन भैया (‘मिर्जापुर’), सुल्तान (‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’), रुद्र (‘स्त्री’) और दूसरे कई किरदारों को फैंस ने काफी पसंद किया है। पंकज त्रिपाठी ने हाल ही में खुलासा किया कि वो सिर्फ उन्हीं चीज़ों को एंडोर्स (Endorse) करते है जिनका वो खुद इस्तेमाल करते है।

इस बारे में बात करते हुए पंकज कहते हैं कि, ‘मैं सेल्समैन नहीं एक एक्टर हूं। मैं भी अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक हूं। मैं जो करता या कहता हूं, उसे आज मेरे देश में लाखों लोग सुनते हैं। मैं अपने हुनर को लेकर काफी ईमानदार रहा हूँ। खुलेतौर पर मैं अपने फैंस और फॉलोवर्स के लिये सच्चा रहना चाहता हूं।

फैंस और फॉलोवर्स को लेकर आगे पंकज त्रिपाठी ने कहा कि-“ये वो लोग हैं जिन्होंने मेरी फिल्में देखीं, मेरे किरदारों को सराहा है। मुझे वो बनाया जो मैं आज हूं। ये मेरी नैतिक जिम्मेदारी (Moral Responsibility) है कि मैं सिर्फ उन प्रोडक्ट को एंडोर्स करूं जो मैं पर्सनली इस्तेमाल करता हूं या जो प्रोडक्ट किसी भी तरह से समाज के लिये नुकसानदेह नहीं हैं। बात ये है कि इस चमचमाती दुनिया में लालच में आना बहुत आसान है। लेकिन मेरी परवरिश (Upbringing) ने मुझे फिसलने नहीं दिया और इसका श्रेय मेरी ठोस पृष्ठभूमि को जाता है।”

बेशक पंकज त्रिपाठी हमारे देश के बेहतरीन अभिनेताओं में से एक हैं। वो अपने फैंस का मनोरंजन करने में कभी नाकाम नहीं होते हैं, उन्होंने 'मिर्जापुर' में कालीन भैया (Kaleen Bhaiyya) जैसे अपने किरदारों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More