Rajya Sabha Proceeding: जम्मू-कश्मीर में 2018 के बाद से घुसपैठ और आतंकी हमलों में आयी काफी कमी: केंद्र सरकार

न्यूज डेस्क (यामिनी गजपति): आज (1 दिसंबर 2021) गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा (Rajya Sabha) में कहा कि- साल 2018 के बाद से जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकवादी हमलों की घटनाओं में काफी कमी आयी है। एक लिखित उत्तर में मंत्री ने कहा कि 2018 के बाद से अनुमानित तौर पर घुसपैठ और आतंकवादी घटनाओं (Infiltration and terrorist incidents) का आंकड़ा साझा किया। उन्होंने बताया कि इस साल 31 अक्टूबर तक 28 घुसपैठ की घटनायें हुई, इसी तरह साल 2020 में 51, साल 2017 में 141 और 2018 में सीमा पार से आंतकी घुसपैठ के 143 मामले सामने आये।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Minister of State for Home Nityanand Rai) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक- इस साल 21 नवंबर तक 200 आतंकवादी घटनायें, साल 2020 में 244, साल 2019 में 255 और साल 2018 में 417 आंतकी वारदातें दर्ज की गयी। इसी क्रम में अक्टूबर 2020 से अक्टूबर 2021 तक साझा किये गये आंकड़ों के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में कुल 251 आतंकवादी वारदातें हुईं। इन वारदातों में

इसी साल अक्टूबर महीने में कुल 37 आतंकवादी घटनाएं हुईं, इसके बाद सितंबर में 14, अगस्त में 36, जुलाई में 26, जून में 22 और मई में 13, अप्रैल में 12, मार्च में 11, फरवरी में सात और जनवरी में आठ आंतकी वारदातें हुईं। इसी तरह दिसंबर 2020 में कुल 28 आतंकवादी घटनायें, नवंबर में 15 और अक्टूबर में 22 आतंकवादी घटनायें दर्ज की गयी।

आंतकी वारदातों के दौरान सुरक्षा बलों के घायल और शहीने होने वाले ज़वानों का आंकड़ा भी राज्यसभा में जारी हुआ। इस फेहरिस्त में अक्टूबर 2020-अक्टूबर 2021 के दौरान ये तादाद 51 रही। इसमें 32 जम्मू और कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) के जवान और 19 विभिन्न सुरक्षा बलों के ज़वान शामिल है। दिसंबर 2020 से नवंबर 2021 (26 नवंबर तक) के पिछले 12 महीनों के दौरान कुल 14 आतंकवादी (Terrorist) पकड़े गये और 165 आतंकवादी मारे गये।

गौरतलब है कि गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय का ये बयान ऐसे वक़्त में सामने आया जब हाल ही में कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा (Congress leader Anand Sharma) ने पूछा था कि "क्या यह सच है कि अक्टूबर 2020-अक्टूबर 2021 के दौरान जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ और आतंकवादी हमलों की वारदातों में इज़ाफा हुआ है" कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने "अर्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस की शहीद होने वाले ज़वानों की तादाद और मारे गए आतंकवादियों की संख्या" के बारे में भी पूछा था।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More