Delhi Police ने गिरफ्तार किया शख्स, शादी में खाना ना मिलने पर की थी फायरिंग

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने हाल ही में एक शख़्स को गिरफ्तार किया। जिसने शादी में खाना ना मिलने पर तैश में आकर गोली चला दी। मामले पर बाहरी दिल्ली के डीसीपी परविंदर सिंह (Outer Delhi DCP Parvinder Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने 28 और 29 नवंबर की दरमियानी रात मुंडका (Mundka) इलाके के एक रिजॉर्ट में पहुँचा था। जिसके बाद उसने इस वारदात को अंज़ाम दिया।

रिजॉर्ट मैनेजर चिराग खुराना (Resort Manager Chirag Khurana) ने पुलिस को बताया कि उनके रिजॉर्ट में एक शादी चल रही थी। सुबह करीब 3 बजे उनका वेटर बिट्टू (Waiter Bittu) उनके पास आया उसने बताया कि कुछ समय पहले शादी में आये मनीष नाम के लड़के ने उससे खाना मांगा था। उसने खाना देने से मना कर दिया तो मनीष ने उस पर फायरिंग कर दी। हालांकि वो बाल-बाल बच गया। इसके बाद स्टाफ ने लड़के को पकड़ लिया है। आरोपी ने मौके पर कई हवाई फायर भी किये।

मामले की सबसे पहले जानकारी पुलिस को रिजॉर्ट के मालिक से मिली, जिसने फोन करके पुलिस में शिकायत दर्ज करवायी। पुलिस ने जब अभियुक्त को गिरफ्त में लिया तो वो बुरी तरह नशे में धुत था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनीष को अवैध तमंचे, दो जिंदा कारतूस और एक खाली खोल के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही उसे गिरफ्त में लेकर आईपीसी और आर्म्स एक्ट (IPC and Arms Act) के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी गयी है। आरोपी की उम्र 27 साल है। पुलिस के मुताबिक आरोपी बीकॉम सेकेंड ईयर का छात्र है और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी काम करता है। दिल्ली पुलिस फिलहाल उसके अपराधिक इतिहास को भी तलाश रही है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More