न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): Parliament Winter Session: कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने आज (2 दिसंबर 2021) लोकसभा में ‘बढ़ती महंगाई’ के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव नोटिस (Adjournment Motion Notice) दिया। इस बीच कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल (Congress MP KC Venugopal) ने सदन में ‘आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों और उच्च मुद्रास्फीति (High Inflation) के नतीज़न देश में आम लोगों पर भारी वित्तीय बोझ’ पर चर्चा करने के लिये नियम 267 के तहत बिजनेस नोटिस के निलंबन को स्थानांतरित कर दिया। गौरतलब है कि संसद का शीतकालीन सत्र बीते सोमवार (29 नवंबर 2021) को शुरू हुआ और 23 दिसंबर को इसके अनिश्चितकाल के लिये स्थगित होने की संभावना है।