न्यूज़ डेस्क (उत्तर प्रदेश): सहारनपुर SSP Akash Tomar ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी मुहीम छेड़ी हुई है जिसके चलते जनपद में अवैध शराब, आर्म्स एक्ट (arms act), एनडीपीएस एक्ट, हत्या, लूट, चोरी और जुआ से जुड़े मामलों में अपराधियों को पकड़ने के आदेश दिए गये थे। इसी कड़ी में सहारनपुर पुलिस ने पिछले महीने नवम्बर में कुल 203 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि जनपद में अपराधों के बढ़ते मामलों को देखते हुए एसएसपी आकाश तोमर ने अपराधियों के खिलाफ सफ़ाई अभियान के निर्देश दिए थे। आदेश पर तुरंत कार्रवाही करते हुए जनपद पुलिस ने अभी तक कुल 203 अपराधियों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार किया गया है।
SSP Akash Tomar के दिशा-निर्देशन में Saharanpur पुलिस द्वारा निम्नलिखित अपराधों और अपराधियों के खिलाफ की कार्रवाही:
- अवैध शराब/कच्ची शराब बनाने वाले कुल 36 अभियुक्त किये गये गिरफ्तार। इनके कब्जे से 140 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण/भट्ट, 89 अवैध देशी/विदेशी शराब की बोतल और 433 पव्वे भी किये गये थे बरामद।
- 31 दिनों में नशे का कारोबार करने वाले कुल 57 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से 09 किलो 122 ग्राम चरस, 08 किलो 800 ग्राम डोडा पोस्त चूर्ण और 1485 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई।
- अवैध शास्त्र का कारोबार करने वाले कुल 60 अभियुक्त गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 20 अवैध तमंचे और 51 नाजायज चाक़ू भी बरामद किये गये।
- लूट की 2 घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे से लूट का सामान बरामद करने में महत्वूर्ण सफलता प्राप्त की गई।
- चोरी की 24 घटनाओं का अनावरण करते हुए 31 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरी का सामान भी बरामद किया गया।
- जुआ अधिनियम के तहत 10 मामले दर्ज किये गये जिसके अंतर्गत 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- सितम्बर महीने में थाना स्तर एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा की गई सशक्त पैरवी के चलते 2 अभियुक्तों को कठोर कारावास व अर्थदंड से सम्बंधित सजा करवाई गई।
फिलहाल Saharanpur वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर द्वारा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारीयों को इस अभियान को आगे भी जारी रखते हुए अधिक से अधिक अभियुक्तों की गिरफ़्तारी एवं बरामदगी के निर्देश दिए है।