नई दिल्ली (प्रियंवदा गोप): आज (3 दिसंबर 2021) दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण (LNJP) अस्पताल में अब तक कोरोना ओमाइक्रोन वेरियंट (Omicron Variant) से संदिग्ध तौर पर संक्रमित 12 रोगियों को भर्ती कराया गया। सूत्रों के मुताबिक आठ ओमाइक्रोन संदिग्धों को कल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी क्रम में चार संदिग्धों को आज भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो लोग टेस्टिंग के बाद कोरोना पॉजिटिव पाये गये, जबकि अन्य दो लोगों के टेस्ट नतीज़ें अभी आने बाकी है।
ओमाइक्रोन वेरियंट से संदिग्ध तौर पर संक्रमित इन लोगों में से दो ब्रिटेन से, एक फ्रांस से और एक नीदरलैंड से हाल ही में वापस आये है। फिलहाल इन मरीजों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग (Genome Sequencing) के लिये भेजे जायेगें। इससे पहले बीते गुरुवार (2 दिसंबर 2021) को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि कर्नाटक में संभावित तौर पर ज़्यादा खतरनाक कोरोना वायरस स्ट्रेन (Corona Virus Strain) के दो मामलों का पता चला है।
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ.के सुधाकर ने मीडिया को बताया कि- दो लोग कोरोना के ओमाइक्रोन वेरियंट की चपेट में आकर पॉजिटिव पाये गये है। जिसमें एक शख़्स लगभग 66 साल दक्षिण अफ्रीकी नागरिक (South African citizens) है, जो वापस चला गया। दूसरा शख़्स 46 वर्षीय डॉक्टर है। उसके पास कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।
सीओवीआईडी -19 के नये वेरियंट को पहली बार 25 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था। इसकी पुष्टि खुद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने की थी। डब्ल्यूएचओ के मुताबिक पहला ज्ञात बी.1.1.1.529 संक्रमण इस साल 9 नवंबर को इकट्ठा किये गये सैंपल्स से था। .
26 नवंबर को डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण अफ्रीका में पाये गये नये कोरोना वेरियंट का नाम 'ओमाइक्रोन' रखा। डब्ल्यूएचओ ने ओमाइक्रोन को ‘वेरियंट ऑफ कंसर्न’ के तौर पर क्लासीफाइड किया। इस म्यूटेशन (Mutation) के खुलासे के बाद कई मुल्कों ने दक्षिणी अफ्रीकी देशों पर यात्रा प्रतिबंध लगा दिये।
डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्येयियस (WHO Director-General Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा था कि 23 देशों में नये ओमाइक्रोन कोरोना वायरस वेरियंट की पुष्टि की गयी है और उनकी तादाद बढ़ने की उम्मीद है। भारत ने इस लिस्ट में कई देशों को भी जोड़ा है जहां से यात्रियों को देश में आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करना होगा। इसके तहत सूचीबद्ध किये गये देशों से आने वाले लोगों की कोरोना टेस्टिंग ऑन स्पॉट एयरपोर्ट पर ही होगी।