स्पोर्ट्स डेस्क (नरसिम्हन नायर): NZ vs INDIA: न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल (Kiwi spinner Ejaz Patel) आज (4 दिसंबर 2021) ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने में कामयाब रहे। टेस्ट मैच की एक पारी के दौरान सभी 10 विकेट हासिल करने वाले क्रिकेट के इतिहास में वो तीसरे गेंदबाज बन गये। एजाज पटेल ने ये बड़ी कामयाबी भारत के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium in Mumbai) में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में हासिल की।
एजाज पटेल की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत न्यूजीलैंड ने मैच में मजबूत वापसी की, जिसकी वज़ह से भारत पहली पारी में 325 रन पर आउट हो गया। जैसे ही एजाज ने अपना दसवां विकेट लिया भारत के रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) कीवी स्पिनर को स्टैंडिंग ओवेशन देने के लिये खड़े हो गये।
बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के जिम लेकर ने साल 1956 में एक टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले पहले क्रिकेटर थे और उसके बाद साल 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ अनिल कुंबले (Anil Kumble) ने ये बड़ा कारनामा मैदान पर किया था।