SKM ने केंद्र सरकार से बातचीत के लिये बनायी कमेटी, पांच सदस्य होगें शामिल

न्यूज डेस्क (वृंदा प्रियदर्शिनी): भारतीय किसान यूनियन (Bharatiya Kisan Union -BKU) के नेता राकेश टिकैत ने आज (4 दिसंबर 2021) मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि- संयुक्त किसान मोर्चा (Samyukta Kisan Morcha-SKM) ने भारत सरकार के साथ बातचीत करने के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है। टिकैत ने कहा कि समिति में बलबीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चाढ़ूनी, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले शामिल होंगे।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, “एसकेएम ने भारत सरकार से बात करने के लिए 5 सदस्यीय कमेटी बनायी है। ये कमेटी सरकार से बात करने के लिये अधिकृत होगी। समिति में बलबीर सिंह राजेवाल, शिव कुमार कक्का, गुरनाम सिंह चाढ़ूनी, युद्धवीर सिंह और अशोक धवले होंगे। एसकेएम की अगली बैठक 7 दिसंबर को होगी जहां हम अपना एजेंडा पेश करेंगे।”

इससे एक दिन पहले राकेश टिकैत ने कहा था कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और किसानों के बीच शुक्रवार (3 दिसंबर 2021) को हुई बातचीत बेनतीजा रही। बीते 19 नवंबर को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान किया था कि केंद्र सरकार नवंबर महीने के आखिर में शुरू होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र (Winter Session Of Parliament) में कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिये आवश्यक विधेयक लायेगा।

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के नये ढांचे पर काम करने के लिये एक कमेटी का भी गठन करेगी। लोकसभा और राज्यसभा (Lok Sabha and Rajya Sabha) दोनों सदनों में शीतकालीन सत्र के पहले दिन 29 नवंबर को कृषि कानून निरसन विधेयक पारित किया। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी तीन कृषि कानूनों को निरस्त करने की प्रक्रिया को पूरा करने वाले विधेयक को अपनी सहमति दे दी है।

जिसके बाद एसकेएम ने 29 नवंबर को संसद की ओर निकलने वाले अपने ट्रैक्टर मार्च (Tractor March) को स्थगित करने का ऐलान कर दिया और कहा कि वो 4 दिसंबर तक इंतजार करेगें जब तक कि केंद्र सरकार औपचारिक तौर पर किसानों मांगों का जवाब नहीं देगी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More