न्यूज डेस्क (शाश्वत अहीर): नागालैंड के मोन जिले (Mon district of Nagaland) में बीते शनिवार (4 दिसंबर 2021) देर शाम अचानक हुई हिंसा में कई लोग मारे गये और घायल हो गये। नागालैंड के मोन जिले के ओटिंग इलाके में गोलीबारी की घटना में छह लोगों की मौत हो गयी और दो घायल हो गये। घटनास्थल से छह शव बरामद किये गये हैं, लेकिन उम्मीद है कि मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। साथ ही दो नागरिक घायल हुए हैं। भारतीय सेना (Indian Army) ने भी पुष्टि की है कि विवाद के कारण एक सैनिक की मौत हो गयी।
अधिकारियों ने पुष्टि की कि नागालैंड में हुई गोलीबारी की घटना में अब तक 13 लोग मारे जा चुके हैं। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक लोगों का एक समूह एक मिनी ट्रक में सवार होकर घर लौट रहा था, तभी उन्हें गोली मार दी गयी। कई घंटे बाद नहीं लौटने पर ग्रामीणों ने जत्थे की तलाश शुरू की तो ट्रक से शव बरामद हुए।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों ने सुरक्षा बलों के दो वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो (Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio) ने नागालैंड के मोन जिले में हुई इस वारदात की निंदा की। एक ट्वीट में उन्होंने कहा कि, "ओटिंग मोन में नागरिकों की हत्या दुर्भाग्यपूर्ण घटना निंदनीय है। उच्च स्तरीय एसआईटी जांच (High Level SIT Investigation) करेगी और कानून के मुताबिक न्याय दिलायेगी। मैं सभी वर्गों से शांति की अपील करता हूँ।"
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने भी ट्वीटकर वारदात पर संवेदना और पीड़ा व्यक्त की और कहा कि "शोकग्रस्त परिवारों को न्याय सुनिश्चित करने के लिये एक उच्च स्तरीय जांच शुरू की जायेगी।"
भारतीय सेना ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि, "घटना और उसके बाद का गहरा खेद है। मामले की उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जायेगी। इस घटना में सुरक्षाबलों (Security Forces) को गंभीर चोटें आयी हैं, जिसमें एक सैनिक भी शामिल है, जो कि शहीद हो चुका है"