न्यूज डेस्क (दिगान्त बरूआ): सेना ने खेद ज़ाहिर करते हुए आज (5 दिसंबर 2021) कहा कि नागालैंड (Nagaland) में हुई हत्या की वारदात की हाईलेवल पर जांच की जा रही है और आश्वासन दिया कि मामले में कानून के मुताबिक वाज़िब कार्रवाई की जायेगी। इस घटना को “दुर्भाग्यपूर्ण” बताते हुए सेना ने कहा, “घटना और उसके बाद जो कुछ भी हुआ उसका गहरा खेद है।” सेना ने बताया कि शनिवार (5 दिसंबर 2021) को नागालैंड के मोन जिले के तिरु इलाके में स्पेशल ऑप्रेशन (Special Operation) की प्लानिंग बनायी गयी थी। ऑपरेशन इलाके में विद्रोहियों के संभावित आंदोलन की विश्वसनीय खुफिया जानकारी पर आधारित था।
सेना ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि, "इस घटना में सुरक्षा बलों को भी गंभीर चोटें आयी हैं, जिसमें एक सैनिक भी शामिल है, जिसकी शहादत हो गयी।" इससे पहले नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो (Nagaland Chief Minister Neiphiu Rio) ने राज्य के मोन जिले के ओटिंग गांव (Oating Village) में सुरक्षा बलों द्वारा नागरिकों की कथित हत्याओं की उच्च स्तरीय जांच (High Level Investigation) का आदेश दिया था।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने घटना पर गहरा दुख जताया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना ज़ाहिर की। शनिवार को मोन जिले के ओटिंग गांव में कुछ नागा युवकों की कथित तौर पर हत्या कर दी गयी थी, जब उन पर सुरक्षा बलों द्वारा कथित तौर पर गोलीबारी की गयी थी, जिन्हें उनके आतंकवादी होने का संदेह था। वारदात के तुरंत बाद गुस्साये ग्रामीणों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों को आग लगा दी और कुछ लोगों को कथित तौर पर गोली मार दी गयी जब सुरक्षा बलों ने गुस्साई भीड़ को काबू करने के लिये गोलियां चलायी।