Babri Masjid Demolition Anniversary: बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

गोवर्धन (शौर्य यादव): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने आज (6 दिसंबर 2021) कहा कि बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी (Babri Masjid Demolition Anniversary) पर उत्तर प्रदेश के मथुरा में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये पूरे शहर में भारी तादाद में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं।

इस मामले पर एसएसपी मथुरा (SSP Mathura) ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिये मथुरा में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। शहर को सुपरजोन, जोन और सेक्टरों में बांटा गया है। साथ ही सुरक्षा बलों की कई टुकड़ियों को तैनात किया गया है। कानून और व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिये ड्रोन और सीसीटीवी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हम हिंसा भड़काने वाली सोशल मीडिया पोस्टों पर भी लगातार नज़रे बनाये हुए है।

पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह (SP Martand Prakash Singh) ने बताया कि सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। एसपी ने कहा, “मथुरा में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। 145 चौकियों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। संदिग्ध लोगों और वाहनों पर नज़र रखी जा रही है।” मथुरा में पहले से ही दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू है, जिसके तहत चार या ज़्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक है।

गौरतलब है कि कुछ लोगों के समूह ने पिछले महीने 6 दिसंबर को शाही ईदगाह (Shahi Idgah) में धार्मिक क्रियाकलाप करने का आवाह्न किया था। हालांकि प्रशासन ने इसे मंजूरी से इनकार कर दिया गया। कानून-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर आज कई यातायात प्रतिबंध भी लगाये गये हैं। प्रशासन द्वारा जारी आधिकारिक बयान के मुताबिक वाहनों को 'कृष्ण जन्मभूमि' या डींग गेट की ओर जाने की अनुमति नहीं होगी।

ट्रैफिक पुलिस ने ये भी फरमान जारी किया है कि गोवर्धन चौराहे से कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर सकता है। मसानी से भूतेश्वर या डींग गेट जाने वाले सभी वाहनों को गोकुल रेस्तरां-गोवर्धन चौराहे मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। भरतपुर गेट से डींग गेट तक किसी भी वाहन की आवाजाही की अनुमति नहीं है।

धौली प्याऊ से स्टेट बैंक चौराहे और टैंक चौराहे से स्टेट बैंक चौराहे तक सभी चौपहिया और भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। साथ ही कृष्णापुरी, गोकुल बैराज से लेकर टैंक चौराहे और गोकुल रेस्टोरेंट से मसानी तक सभी भारी वाहनों पर रोक लगा दी गयी है। वृंदावन/मसानी से मथुरा शहर और गोवर्धन चौराहे से भूतेश्वर चौराहे तक के मार्ग पर सभी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

ट्रैफिक पुलिस ने शहर के कुछ रास्तों को भी डायवर्ट किया है। डायवर्सन के आदेशों में उन वाहनों की आवाजाही शामिल है, जो पहले यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) को गोकुल रेस्तरां से मसानी के रास्ते पर जाते है। अब उन वाहनों को टाउनशिप-गोकुल बैराज-लक्ष्मी नगर मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। यमुना एक्सप्रेस-वे से वृंदावन से मसानी होते हुए मथुरा में प्रवेश करने वाले वाहनों को राया कट-लक्ष्मी नगर मार्ग का इस्तेमाल करना होगा। बता दे कि साल 1992 में बाबरी मस्जिद के विध्वंस के कारण देश के कई हिस्सों में हिंसा हुई थी।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More