नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): नये कोरोना वैरिएंट ओमाइक्रोन को लेकर बढ़ती आशंकाओं के बीच दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने बीते सोमवार (6 दिसंबर 2021) को कहा कि उनकी सरकार ओमाइक्रोन के खतरे से निपटने के लिये पूरी तरह से तैयार है।
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा कि- घबराने की कोई जरूरत नहीं है। मैं लगातार हालातों पर नज़रे बनाये हुआ हूं। मैं आप सभी से सामाजिक दूरी बनाये रखने और मास्क पहनने की अपील करता हूं। मास्क पहनना बहुत अहम है… समीक्षा बैठकों (Review Meetings) में, हमने बेड, दवा और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर काम किया है, अब दिल्ली में लॉकडाउन करने की योजना है।
इसी क्रम में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने कहा कि कोविड-19 के कारण "फिलहाल" दिल्ली में तालाबंदी करने की कोई योजना नहीं थी। जैन ने कहा कि दिल्ली सरकार इसके बजाय कोविड-19 मामलों की तादाद के आधार पर ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) अपनायेगी। बता दे कि दिल्ली सरकार ने बीते अप्रैल-मई में घातक दूसरी लहर के बाद जुलाई में क्लासीफाइड स्कीम (Classified Scheme) को अंतिम रूप दिया था। पॉजिटिव रेट 0.5% पार करने पर क्लासीफाइड स्कीम लागू की जायेगी।
दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आगे कहा कि- इस योजना के तहत जब पॉजिटिव रेट 0.5% तक पहुंच जायेगा यानी कि परीक्षण किये गये 1,000 लोगों में से पांच पॉजिटिव हैं तो इस सिस्टम का पहला स्तर लागू किया जाएगा। दूसरा स्तर तब लागू किया जायेगा जब हम 1% की पॉजिटिव रेट (Positive Rate) तक पहुंच जाएंगे, यानि अगर 1,000 में से 10 लोगों को सैंपल्स कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाये जाते है। तीसरे स्तर को 2% की सकारात्मकता दर पर लागू किया जायेगा, जब 1,000 लोगों में से 20 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाते है और अंतिम चरण या रेड लेवल तब शुरू किया जाएगा जब हम 5% की सकारात्मकता दर तक पहुंच जायेगें, जिसका अर्थ है कि जब टेस्ट किये गये 1,000 में से 50 लोगों के सैंपल्स टेस्टिंग के दौरान पॉजिटिव पाये जाते है। पिछली बार रेड लेवल तब लागू किया गया था जब हम लगभग 14-15% के पॉजिटिव रेट पर पहुंच गये थे।
उन्होंने कहा आगे कहा कि, "हालांकि मौजूदा हालातों में दिल्ली में कोविड के मामले 0.5% से बेहद कम हैं, इसलिये अभी लॉकडाउन नहीं किया जायेगा।" इस बीच बीते रविवार (5 दिसंबर 2021) को दिल्ली में कोरोना वायरस के 63 मामले दर्ज किये गये, जो चार महीने में सबसे ज्यादा है। सकारात्मकता दर 0.11% थी। गौरतलब है कि दिल्ली में रविवार को ओमाइक्रोन वैरिएंट (Omicron Variant) का पहला मामला दर्ज किया गया था।