न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): असम राइफल्स (Assam Rifle) की एक टुकड़ी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मणिपुर के मोरेह शहर में 500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की ड्रग्स जब्त की। इस दौरान 54 किलो ब्राउन शुगर (Brown sugar) और 154 किलो आइस मेथ (Ice Meth) की बरामदगी हुई। छानबीन में सामने आया कि जिस घर से ड्रग्स की खेप बरामद की गयी वो किसी महिला का घर है, जो कि संभावित तौर पर म्यांमार के मांडले (Myanmar’s Mandalay) में है। बताया ये भी जा रहा है कि संदिग्ध महिला की शादी चीनी नागरिक से हुई है।
फिलहाल मामले की जांच जारी है। असम राइफल्स के आला अधिकारियों ने जांच में स्थानीय प्रशासन को भी शामिल किया है। बता दे कि म्यांमार रूट से इस इलाके में सिथेंटिक ड्र्ग्स (Synthetic Drugs) का नेटवर्क पूरा देश में फैला हुआ है। इस रास्ते से फिटोमाइन, म्यांऊ-म्यांऊ, ब्राउन शुगर और आइस मेथ जैसी ड्रग्स की सप्लाई अक्सर होती रहती है। इससे पहले भी असम राइफल्स ने कई कार्रवाइयों के दौरान तस्करों और ड्रग माफिया (Smugglers And Drug Mafia) की धरपकड़ की है।