नई दिल्ली (दिगान्त बरूआ): चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत दोनों बेटियों (कृतिका और तारिणी) ने आज (10 दिसंबर 2021) दिल्ली कैंट के बरार स्क्वेयर (Berar Square, Delhi Cantt) में अपने दिवगंत माता-पिता को पुष्पांजलि अर्पित की। सीडीएस के नाती ने भी नाना-नानी को अंतिम सम्मान दिया। जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) और उनकी पत्नी मधुलिका रावत उन 13 लोगों में शामिल हैं, जिनकी बीते बुधवार (8 दिसंबर 2021) को तमिलनाडु के कुन्नूर (Coonoor of Tamil Nadu) में सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गयी।
इस बीच गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सीडीएस जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, हरीश सिंह रावत, भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा, द्रमुक नेता ए.राजा और कनिमोझी जैसे कई राजनीतिक नेताओं ने सीडीएस और उनकी पत्नी मधुलिका रावत को आखिरी विदाई दी।
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी सीडीएस और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा कई धार्मिक नेताओं ने भी अपने अपने तरीके से प्रार्थना कर दिवगंत आत्माओं का आखिरी विदाई दी। जनरल रावत के अंतिम संस्कार की सभी व्यवस्थाओं की देखरेख 5/11 गोरखा राइफल्स (Gurkha Rifles) के हाथों में थी। बता दे कि ये वहीं यूनिट है जिसमें जनरल रावत का कमीशन दिया गया था।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने सीडीएस जनरल रावत के निधन को देश की बड़ी क्षति बताते हुए कहा कि, ''सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ मेरे बहुत अच्छे संबंध थे...वो काफी बहादुर कमांडर थे...उनकी पत्नी और अन्य सैनिक ऐसे दुनिया से जाना बहुत दर्दनाक है। उनका निधन देश के लिये एक बड़ी क्षति है। सीडीएस ने अपने साहस और बहादुरी से हर भारतीय के दिल में जगह बनायी। मैं इस नुकसान के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।"
जनरल रावत का अंतिम संस्कार बाद में पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जायेगा। अंतिम संस्कार का जुलूस कामराज मार्ग से शुरू होकर दिल्ली छावनी के बरार स्क्वायर श्मशान घाट पहुंचेगा। गौरतलब है कि तमिलनाडु के कुन्नूर के पास बुधवार को IAF हेलिकॉप्टर दुर्घटना में सीडीएस रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और उनके रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एल.एस. लिड्डर (Defence Advisor Brigadier L.S. liddar) समेत 13 लोगों ने मौके पर ही दमतोड़ दिया था।
सेना के मुताबिक अब तक सिर्फ तीन लोगों जनरल रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और ब्रिगेडियर एल.एस लिड्डर के ही पार्थिव शरीर (Mortal Remains) की पहचान हो पायी है। ब्रिगेडियर लिद्दर का आज अंतिम संस्कार किया गया।
इस हेलिकॉप्टर दुर्घटना में मरने वाले अन्य 10 रक्षा कर्मियों में स्टाफ ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर वारंट अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल राय, नाइक गुरसेवक सिंह नायक जितेंद्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक बी साई तेजा शामिल हैं।
दुर्घटना में जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को आगे के इलाज के लिये बेंगलुरु के वायु सेना कमान अस्पताल (Air Force Command Hospital) में ट्रांसफर कर दिया गया है। केंद्र सरकार ने हादसे की 'ट्राई सर्विस' जांच के आदेश दिये हैं। जांच की अगुवाई एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह (Air Marshal Manvendra Singh), एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ ट्रेनिंग कमांड करेंगे।
सूत्रों के मुताबिक दुर्घटनास्थल से हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स (Helicopter Black Box) बरामद कर लिया गया है। तमिलनाडु के फोरेंसिक विज्ञान विभाग की एक टीम ने भी दुर्घटनास्थल का दौरा किया।