Rohini Court blast case: सीसीटीवी फुटेज में भी दिल्ली पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग

नई दिल्ली (मृत्युजंय झा): रोहिणी कोर्ट में धमाके (Rohini Court Blast) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल को सीसीटीवी से अब तक संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला है। अब दिल्ली पुलिस ने धमाके वाले दिन (9 दिसंबर 2021) कोर्ट परिसर में आयी गाड़ियों की डिटेल निकालनी शुरू कर दी है। इस टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर दोनों ही शामिल है। रोहिणी कोर्ट नंबर 102 में धमाके मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) को अब तक सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) से नाकामी ही हाथ लगी है। कोई खास सुराग ना मिलता देख दिल्ली पुलिस ने ये कवायद शुरू करने की ठानी है।

बता दे कि रोहिणी कोर्ट परिसर (Rohini Court Complex) में एक लैपटॉप बैग में कम ताकत वाला धमाका हुआ। धमाके के बाद मौका-ए-वारदात की घेराबंदी कर दी गयी। साथ ही फोरेंसिक टीम और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (National Security Guard-NSG) की टीम को बुलाया गया। फोरेंसिक टीम (Forensic Team) ने मौके से मलबा इकट्ठा कर जांच के लिये आगे भेज दिया गया।

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और स्पेशल सेल द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा कि शुरूआती तौर पर ऐसा लगता है कि कथित धमाका काले रंग के बैग में हुआ था जो मौके पर पड़ा मिला। घटना में किसी के भी बुरी तरह घायल होने की जानकारी सामने नहीं आयी है। हालांकि नायब कोर्ट के एक कर्मचारी को मामूली चोटें आयी और उसे तुरन्त अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More