नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): संसद (Parliament) के दोनों सदनों में विपक्षी दलों के फ्लोर लीडर्स आज (14 दिसंबर 2021) बैठक कर राज्यसभा के 12 निलंबित सदस्यों के साथ एकजुटता ज़ाहिर करने के लिये गांधी प्रतिमा से विजय चौक तक सभी विपक्षी सांसदों के साथ मार्च निकालने के प्रस्ताव पर चर्चा करेंगे। बैठक आज सुबह 10 बजे राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष सदन मल्लिकार्जुन खड़गे (Leader of Opposition in Rajya Sabha Mallikarjun Kharge) के चैम्बर में होगी।
12 सदस्यों के निलंबन को लेकर चल रहे शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले दिन से ही उच्च सदन में लगातार स्थगन देखा जा रहा है। निलंबित सदस्यों में कांग्रेस से छह, तृणमूल कांग्रेस और शिवसेना के दो-दो, और सीपीआई और सीपीएम से एक-एक सांसद शामिल हैं। इस क्रम में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद फूलो देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन और अखिलेश प्रसाद सिंह शामिल है। तृणमूल कांग्रेस से शांता छेत्री और डोला सेन को निलंबित किया गया। शिवसेना से प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई को इस सत्र के लिये सदन की कार्रवाई से निलंबित किया गया है। सीपीएम के एलाराम करीम और भाकपा के बिनॉय विश्वम भी राज्यसभा की संसदीय कार्यवाही (Parliamentary Proceedings of Rajya Sabha) से निलंबित है।
अगस्त में मानसून सत्र के आखिर में कथित तौर पर अनियंत्रित आचरण (Uncontrolled Conduct) के लिये इन राज्यसभा सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था, उस दौरान सामान्य बीमा व्यवसाय (राष्ट्रीयकरण) संशोधन विधेयक, 2021 के पारित होने के दौरान विपक्षी सदस्यों द्वारा सदन के वेल में हंगामा करने के बाद मार्शल को भी बुलाया गया था। निलंबित सांसद (Suspended MP) अपने निलंबन के पहले दिन से ही संसद परिसर (Parliament Complex) में गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दे कि संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू हुआ और दिसंबर तक चलेगा।