न्यूज डेस्क (गौरांग यदुवंशी): जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि देश को एक “साहसी” प्रधान मंत्री की जरूरत है, जो सभी को एकजुट कर सके और राजनीति के लिये उन्हें बांटे न, हर चुनाव ने देश को तोड़ रहा है।
एक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम (Book Launch Event) में बोलते हुए, नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference-NC) प्रमुख ने आगे कहा कि, “भारत को हिम्मती प्रधान मंत्री की जरूरत है जो सभी को एकजुट कर सके और राजनीति के लिये आम लोगों का ना बांटे, बल्कि पूरे देश को एकता से सूत्र में पिरो सके। चाहे आप हिंदू, मुस्लिम, सिख हों, कुछ भी देश को यही चाहिये।”
फारूक अब्दुल्ला ने आगे कहा कि- भारत को बांटने की जरूरत नहीं है। त्रासदी ये है कि हर चुनाव ने भारत और भारतीय लोगों को तोड़ने का काम किया है। वो दिन कब आयेगा जब हम धर्म की बुनियाद पर नहीं बंटेगें। भारत कभी भी मजबूत नहीं होगा जब तक कि भारत के लोग मजबूत नहीं होंगे।
बता दे कि ये कार्यक्रम पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा (Former PM HD Deve Gowda) के जीवन पर लिखी गई किताब के लिये आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, कांग्रेस नेता जयराम रमेश और माकपा नेता सीताराम येचुरी (CPI (M) leader Sitaram Yechury) मौजूद थे।