न्यूज डेस्क (समरजीत अधिकारी): आज (14 दिसंबर 2021) शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पंजाब के मोगा में अपनी स्थापना के 100 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक रैली की। इस मौके पर भारी भीड़ देखने को मिली। शिरोमणि अकाली दल ने इस स्थापना दिवस पर ट्विटकर लिखा कि- पंथ, पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत के गौरव और सम्मान को बनाये रखने के लिये ‘निर्स्वार्थ सेवा’, ‘बलिदान’ और ‘संघर्ष’ के 100 साल का जश्न। ये हमारे मूल मूल्य हैं और हम शांति, प्रगति के लिये इस रास्ते पर चलने के लिये प्रतिबद्ध हैं।
इससे पहले आज शिरोमणि अकाली दल की सहयोगी बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party-BSP) प्रमुख मायावती ने पार्टी को शुभकामनाएं दीं और उम्मीद जतायी कि वे अगले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में पंजाब में सत्ता में आयेगें। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि- “मुझे उम्मीद है कि पंजाब (Punjab) में अगले विधानसभा चुनाव में सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) की अगुवाई में शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) का गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में आयेगा।”