बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): आज (15 दिसंबर 2021) बाजार खुलने के साथ आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में भारी बिकवाली के चलते सेसेंक्स में गिरावट (Fall in Sensex) देखी गयी। इसके कारण सेंसेक्स 400 अंक और निफ्टी-50 में 80 अंक की गिरावट देखी गयी। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई (S&P BSE) सेंसेक्स का शुरुआती कारोबार में 58,122 अंक पर खुला और 58,218.25 अंक पर पहुंच गया। हालांकि बाजार के बेहतरीन बढ़त ज़्यादा देर कायम नहीं रह पायी। बाजार खुलने के चंद मिनट बाद ही सेंसेक्स लाल निशान पर आकर फिसल गया। जिसके बाद सेंसेक्स 57,671.61 अंक के निचले स्तर तक लुढ़क गया।
सुबह करीब 11.10 बजे सेंसेक्स 57,774.71 अंक, 0.59 प्रतिशत या 342.38 अंक से कम रहा। इस दौरान कारोबार की रफ्तार पिछले दिन 58,117.09 अंक पर देखी गयी। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange-NSE) का ब्रॉड निफ्टी-50 बीते कारोबारी दिन 17,324.90 अंक पर बंद हुआ था। आज ये 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,223.75 अंकों पर खुला। निफ्टी 50 ने भी कुछ वक़्त के लिये बेहतरीन कारोबार किया और 17,351.20 अंक के उच्च स्तर को छुआ।
आईटी और फार्मा शेयरों (IT and pharma stocks) में भारी बिकवाली का दबाव रहा। टीसीएस के शेयर 1.37 फीसदी गिरकर 3570.50 रुपये पर आ गये। इंफोसिस के स्टॉक 1.45 प्रतिशत गिरकर 1726.75 रुपये प्रतिशेयर हो गया। एचसीएल टेक्नोलॉजी (HCL Technology) के स्टॉक 1.19 फीसदी लुढ़ककर 1147.95 रुपये पर पहुँच गये। जिससे कि निवेशकों में भारी निराशा देखी गयी।
इसी क्रम में टेक महिंद्रा के शेयर 0.98 फीसदी लुढ़ककर 1627.05 रुपये प्रतिशेयर हो गये। सेंसेक्स में नुकसान झेलने वाले दूसरी कंपनियां बजाज फाइनेंस और बजाज फिनसर्व (Bajaj Finance and Bajaj Finserv) रही। बजाज फाइनेंस 2.40 प्रतिशत की गिरावट के साथ 6898.85 रुपये पर रहा; बजाज फिनसर्व 1.77 फीसदी की गिरावट के साथ 16825.30 रुपये प्रतिशेयर रहा और आईटीसी 1.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 225.80 रुपये पर बंद हुआ।
सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ 8 ही पॉजिटिव डायरेक्शन में काम कर रहे थे। कोटक बैंक 1.21 प्रतिशत बढ़कर 1862.65 रुपये पर रहा। एनटीपीसी 1.19 फीसदी बढ़कर 127.55 रुपये पर कारोबार कर रहा था। कुछ इसी तर्ज पर एक्सिस बैंक 0.96 प्रतिशत बढ़कर 717.55 रुपये और महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.92 प्रतिशत बढ़कर 842.45 रुपये पर कारोबार कर रहे है।