नई दिल्ली (शौर्य यादव): कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) ने लखीमपुर खीरी की घटना को ‘हत्या’ करार देते हुए आज (16 दिसम्बर 2021) अजय कुमार मिश्रा टेनी को गृह राज्य मंत्री (MoS) के पद से हटाने की अपनी मांग दोहरायी और आरोप लगाया कि किसानों को मारने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये और उन्हें मुक्म्मल सज़ा दी जानी चाहिये। बता दे कि गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा कथित तौर पर लखीमपुर खीरी कांड में शामिल है, जिसने अक्टूबर में चार किसानों समेत आठ लोगों की जान ले ली थी।
आज लोकसभा में बोलते हुए वायनाड के सांसद ने कहा कि, “हमें लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में हुई हत्या के बारे में बोलने की अनुमति दी जानी चाहिये, जहां केंद्रीय मंत्री का सीधा हाथ था और जिसके बारे में कहा गया है कि ये एक साजिश थी। किसानों की हत्या करने वाले मंत्री को इस्तीफा देना चाहिये और उन्हें सजा मिलनी चाहिये।”
राहुल गांधी समेत लोकसभा में कई कांग्रेस सांसदों ने बीते बुधवार (15 दिसम्बर 2021) को लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सदन में स्थगन प्रस्ताव (Adjournment Motion) पेश किया, जिसमें गृह राज्य मंत्री के तौर पर अजय कुमार मिश्रा टेनी को हटाने की मांग की गयी थी। बता दे कि मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बीते मंगलवार(14 दिसम्बर 2021) को लखीमपुर हिंसा को “पहले से तयशुदा साजिश” करार दिया था, जिसकी वज़ह आठ लोगों की मौत हो गयी।
स्थानीय किसानों ने हिंसा के लिये अजय कुमार मिश्रा 'टेनी' और उनके बेटे आशीष को दोषी ठहराया था, जिसमें किसानों के विरोध के दौरान चार किसानों और एक स्थानीय पत्रकार की जान चली गयी। कथित तौर पर उन्हें लखीमपुर खीरी में मंत्री के काफिले के एक वाहन द्वारा कुचल दिया गया था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो जिसमें महिंद्रा थार को पीछे से प्रदर्शनकारियों को पीटते हुए और उन पर गाड़िया चढ़ाते हुए देखा जा सकता है। मंत्री और उनके बेटे ने आरोपों से इनकार किया है।
हालांकि आशीष मिश्रा और कई अन्य पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। इस बीच लखीमपुर खीरी कांड को लेकर सदन में विपक्ष के विरोध और मंत्री अजय मिश्रा टेनी के तत्काल इस्तीफे की उनकी मांग के बाद लोकसभा को दोपहर 2 बजे तक के लिये स्थगित कर दिया गया है।