बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): लगातार चार कारोबारी दिनों से नुकसान के बाद भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स (Sensex) में आज 226 अंकों की तेजी देखी गयी। जिसके बाद कारोबार और बिकवाली में तेजी का मौहाल आया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (Bombay Stock Exchange-BSE) का 30 शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स आज (16 दिसंबर 2021) 58,243.43 अंक की तेजी के साथ खुला और 58,337.20 के उच्च स्तर को छू गया, करीब 11.20 के आसपास।
अपने पिछले कारोबारी दिनों के मुकाबले बीएसई सेंसेक्स 57,930.75 अंक, 0.25 प्रतिशत या 142.72 अंकों से बढ़कर 57,788.03 अंक पर कारोबार करता दिखा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange-NSE) के ब्रॉड निफ्टी 50 भी अच्छी रफ्तार के साथ 17,373 अंकों पर खुला और सुबह के कारोबार में 17,379.35 अंक के उच्च स्तर को छू गया। सुबह 11.20 बजे निफ्टी 50 17,256.70 अंक पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले दिन की तुलना में 0.20 फीसदी से ज़्यादा था। बीते कारोबारी दिन (15 दिसंबर 2021) ये 17,221.40 अंक पर बंद हुआ था।
इसी क्रम में बजाज फाइनैंस (Bajaj Finance) के स्टॉक में 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी आयी। कंपनी द्वारा मलेशिया में सिंगटेल के डिलीवरी सेंटर का अधिग्रहण करने की योजना की घोषणा के बाद इन्फोसिस (Infosys) के शेयर 1.83 फीसदी उछलकर 1765.15 रुपये पर पहुंच गये।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 1.26 प्रतिशत बढ़कर 856.40 रुपये प्रतिशेयर पर पहुँच गये। इसी क्रम में अल्ट्राटेक सीमेंट का स्टॉक 0.76 प्रतिशत बढ़कर 7422.60 रुपये पर पहुँच गया। इसी फेहरिस्त में टाइटन 0.53 फीसदी बढ़कर 2335.50 रुपये पर और टाटा स्टील 0.45 प्रतिशत बढ़कर 1159.10 रुपये प्रतिशेयर पर पहुँच गया। सेंसेक्स में इन सभी कंपनियों ने हरे निशान पर कारोबार किया।
सेंसेक्स के 30 में से आधे शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे। सन फार्मा 1.57 फीसदी टूटा। मारुति सुजुकी 1.54 फीसदी की गिरावट के साथ 7450.25 रुपये पर आ गया। इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) की हालत भी खस्ता दिखी 1.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ इसके शेयर 927.75 रुपये पर आ गये। बजाज ऑटो 1.19 प्रतिशत की सीधी गिरावट देखी गयी, जिसके बाद इसके शेयर 3258.10 रुपये पर आ गये। आईसीआईसीआई बैंक 0.79 प्रतिशत की गिरावट के साथ 746.65 रुपये पर कायम रहा।