न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): नोएडा पुलिस (Noida Police) ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में कथित तौर पर कैंडिडेट के बदले दूसरे लोगों को बैठाकर पेपर पास कराने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ‘सॉल्वर गैंग’ से जुड़े पांच लोगों को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने इस वारदात का खुलासा बीते गुरूवार (16 दिसंबर 2021) को किया।
गिरोह के बारे में मीडिया को जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) रणविजय सिंह ने कहा कि, “गिरोह ने सरकारी भर्ती परीक्षाओं में 12 से 15 उम्मीदवारों के बदले परीक्षा दी थी। इसी तरह गिरोह ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) (जीडी कांस्टेबल) में भी डमी कैंडिडेट (Dummy Candidate) को परीक्षा में बैठाया था। ये परीक्षा बीते बुधवार को सेक्टर 62-नोएडा में हुई थी।
अधिकारी ने आगे कहा कि, 'सॉल्वर गैंग के लोगों ने हर कैंडिडेट से दस्तावेज बनाने और भर्ती परीक्षा में बैठने के एवज़ 6 से 7 लाख रुपये वसूले। गिरोह एसएससी, भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard), इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती परीक्षा, एचएसएससी, केंद्रीय वायुसैनिक चयन बोर्ड, यूपीएसईएसएसबी और टीजीटी परीक्षा समेत विभिन्न सरकारी भर्ती परीक्षाओं में लगभग 12-15 डमी डमी कैंडिडेट बैठा चुका है।
बता दे कि पिछले तीन साल से काम कर रहे गिरोह के पास से पुलिस ने आधा दर्जन मोबाइल फोन, 70 फर्जी प्रवेश पत्र, दो कार और नकदी बरामद की है। गिरफ्तार किए गये पांच लोगों में ललित, अनिल कुमार, यशवीर सिंह, रोहित और राकेश शामिल हैं, जबकि मुख्य आरोपी (Main Accused) हर्षित फरार है। ये सभी अभियुक्त अलीगढ़ जिले से तालुक्क रखते हैं।