बिजनेस डेस्क (मृत्युजंय झा): ओमाइक्रोन के बढ़ते मामलों ने निवेशकों पर सीधा असर डाला है। जिससे भारतीय शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक में आज (17 दिसंबर 2021) काफी तेजी से गिरावट देखी गयी। इस दौरान सेंसेक्स (Sensex) लगभग 900 अंक गिर गया जबकि निफ्टी 17,000 अंकों से नीचे आ गया।
ऑटो, बैंकिंग और वित्तीय शेयरों में आयी गिरावट की वज़ह ओमाइक्रोन को माना जा रहा है। निवेशकों को लगता है कि कोरोना वायरस का ये वेरियंट आर्थिक सुधारों को पटरी से उतार देंगे। वैश्विक अर्थव्यवस्था और शेयर बाजारों (Global economy and Stock Markets) के आ रहे रूझानों से इसी बात को बल मिलता दिख रहा है। बाजार की इस धारणा का सीधा असर आने वाले दिनों में भी सेंसेक्स पर पड़ता दिखेगा।
आज इंडसइंड बैंक के शेयर करीब 5 फीसदी टूटे। कोटक बैंक के शेयर 3.55 फीसदी की गिरावट के साथ 1794.35 रुपये पर बंद हुए। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स (S&P BSE Sensex) 1.54 फीसदी या 889.40 अंक गिरकर 57,011.74 अंक पर आ गया।
सेंसेक्स पिछले दिन 57,901.14 अंकों के साथ बंद हुआ था, हालांकि आज कारोबारी दिन (Business Day) की शुरूआत के साथ इसमें थोड़ी तेजी देखी गयी, जिसके बाद ये 58,021.63 अंकों पर कारोबार करता दिखा। हालांकि शुरुआती कारोबार से ही बिकवाली के दबाव ने बाजार की रफ्तार लगाम लगी दी और एक दिन के भीतर ही सेंसेक्स 56,950.98 अंकों के निचले स्तर पर आ गया।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का ब्रॉड निफ्टी-50 17,000 अंक के निचले स्तर पर चला गया। निफ्टी-50 भी आज एक दिन के भीतर 16,985.20 अंक छूने के बाद 1.53 फीसदी की गिरावट के साथ 16,966.45 अंकों के निचले स्तर पर बंद हुआ। बता दे कि लगातार पिछले छह कारोबारी दिनों से भारतीय शेयर बाजार का सेंसेक्स लाल निशान पर आकर बंद हो रहा है। जिससे साफ ज़ाहिर हो रहा है कि कोरोना के कारण मार्केट धीरे धीरे सुस्त होता जा रहा है।
इस दौरान सामने आया कि बिकवाली के भारी दबाव से सेंसेक्स के 30 में से 14 शेयरों में 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आयी। इनमें से छह शेयरों में 3 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गयी। इस दौरान सेंसेक्स में शामिल: इंडसइंड बैंक के शेयर 4.89 फीसदी टूटे। कोटक बैंक के शेयर में भी 3.55 प्रतिशत की सुस्ती देखी गयी। हिंदुस्तान यूनिलीवर के स्टॉक 3.43 फीसदी गिरकर 2230.40 रुपये प्रतिशेयर पर आ गये। टाइटन के शेयरों में 3.25 फीसदी की गिरावट देखी गयी, जिसके बाद इसके दाम गिरकर 2280.60 रुपये हो गये। एचडीएफसी 3.08 2617.20 रुपये पर और बजाज फिनसर्व 3.03 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16204 रुपये पर आ गया।
सेंसेक्स का हिस्सा रहे 30 शेयरों में से सिर्फ पांच शेयरों ने ही पॉजिटिव रूख़ कारोबार किया। मलेशिया में सिंगटेल के डिलीवरी सेंटर के अधिग्रहण (Takeover) की योजना के ऐलान के बाद इंफोसिस के कारोबार में लगातार दूसरे दिन तेजी देखी गयी। इंफोसिस ने 2.84 प्रतिशत के तेजी के साथ बढ़कर 1821.70 रुपये पर अपना कारोबार बंद किया।
एचसीएल टेक्नोलॉजीज के कारोबार में 0.96 प्रतिशत के तेजी आयी, जिसके बाद कंपनी के शेयरों का बाज़ार भाव 1171.60 रुपये पर आया। सेंसेक्स में पावर ग्रिड के शेयरों में तेजी गयी, जो कि 0.82 प्रतिशत के दर से बढ़ और शेयर के दाम 209.95 रुपये पहुँच गये। सन फार्मा के स्टॉक 0.61 प्रतिशत बढ़कर 769.15 रुपये गये। इसी क्रम में टीसीएस 0.16 प्रतिशत बढ़कर 3587.20 रुपये पर बंद हुआ।