Karachi: पाकिस्तान के कराची में बम धमाका आठ की मौत और कई घायल

एजेंसियां/न्यूज डेस्क (देवागंना प्रजापति): पाकिस्तान के सिंध प्रांत काराची (Karachi) में आज दोपहर (18 दिसंबर 2021) हुए बम धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी। पाकिस्तानी डेली द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के मुताबिक बम धमाका कराची के शेरशाह इलाके (Shershah area of Karachi) में हुआ। धमाके की जानकारी मिलते ही पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुँच गया। घायल लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है। माना जा रहा है कि कई लोग अभी मलबे के नीचे दबे हुए हो सकते है।

घटनास्थल की घेरेबंदी करते हुए स्थानीय पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर बैलेस्टिक टीम, फॉरेंसिक दस्ते (Forensic Squad) और रेंजर्स को बुला लिया। विस्फोटकों के नमून लेकर उसकी टेस्टिंग के लिये लैब में भेज दिया गया है। इलाके की नाकाबंदी करते हुए रेंजर्स और सिंध पुलिस (Sindh Police) की कई टीमों ने बैरिकैटिंग कर संदिग्ध वाहनों की छानबीन की। फिलहाल इस हमले की जिम्मेदारी किसी आंतकी संगठन (Terrorist Organization) ने नहीं ली है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More