ED ने ऐश्वर्या राय बच्चन को किया तलब, पनामा पेपर्स से जुड़ा है मामला

न्यूज डेस्क (शौर्य यादव): बॉलीवुड स्टार ऐश्वर्या राय बच्चन के बड़ी मुसीबत में घिरती दिख रही है। आज उन्हें (20 दिसम्बर 2021) प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें पनामा पेपर्स लीक (Panama Papers Leak) मामले में तलब किया। ईडी ने इस मामले में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट, 2002 (पीएमएलए) के तहत मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) का मामला दर्ज किया है। बता दे कि पनामा पेपर्स लीक दस्तावेजों से जुड़ा हुआ है, जो दुनिया भर में कई अमीर लोगों और कंपनियों द्वारा धोखाधड़ी और टैक्स चोरी के बारे में खुलासा करता है।

पनामा पेपर मूल रूप से जर्मन अखबार सुदेउत्शे ज़ितुंग (German newspaper Sudeutsche Zeitung) को मिले थे, जिसके बाद इसे खुलेतौर पर सार्वजनिक कर दिया गया। गौरतलब है कि हाल ही में लीक हुए ताजातरीन पनामा पेपर्स में 10000 से ज़्यादा हिन्दुस्तानियों के नाम शामिल है, जिन्होनें काला धन छिपाया है। इससे पहले साल 2016 में इन कागजों के लीक होने की जानकारी मिली थी, टैक्स छिपाने और काला धन रखने के स्वर्ग पनामा में कानूनी फर्म मोसैक फोन्सेका (Law Firm Mossack Fonseca) के दस्तावेजों में 500 से ज़्यादा भारतीयों का नाम सामने आया था।

11.5 करोड़ रूपयों के टैक्स चोरी से जुड़े दस्तावेजों में ऐश्वर्या राय का नाम भी सामने आया। टैक्स चोरी की इस लिस्ट में कई सफेदपोश लोग शामिल है। लीक होने वाले दस्तावेजों में बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन का भी नाम शामिल है।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More