Saharanpur Police: पुलिस के हत्थे चढ़ा पेट्रोल में मिलावट करने वाला गिरोह, भारी मात्रा में मिलावटी तेल बरामद

न्यूज डेस्क (निकुंजा वत्स): हाल ही में सहारनपुर पुलिस (Saharanpur Police) ने तेल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया था। जिसके बाद जिला पुलिस ने लगातार वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी के लिये धरपकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में बीते रविवार (19 दिसंबर 2021) को पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंड़ाफोड़ किया जो कि डीजल और पेट्रोल (Diesel and Petrol) में मिलावट करके बेचता था। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया। साथ ही उनके पास मिलावट करने वाले सामान की भी भारी तादाद में बरामदगी की गयी है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक थाना गागलहेड़ी पुलिस (Thana Gagalheri Police) को खुफ़िया जानकारी मिली कि ग्राम सैय्यद माजरा कब्रिस्तान के पास तेल मिलावट करने वाले गिरोह के सदस्य आने वाले है। इसी जानकारी के बुनियाद पर थानाध्यक्ष गागलहेड़ी सत्येन्द्र कुमार राय की अगुवाई में विशेष टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने मौके से अमित कुमार, सुनील कुमार और सीटू कुमार को हिरासत में ले लिया। पुलिस टीम ने जब कार्रवाई को आगे बढ़ाया तो इनके पास से 12 ड्रम मे कुल 2100 लीटर मिलावटी तेल (Adulterated Oil) बरामद किया गया।

पुलिस ने तफ्तीश और कानूनी कवायदों को आगे बढ़ाते हुए तीनों के खिलाफ वाज़िब धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच आगे बढ़ाने के साथ साथ पुलिस इनके क्राइम रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है। मजबूत चार्जशीट (Charge Sheet) की बुनियाद पर थाना गागलहेड़ी पुलिस ने इन सभी अभियुक्तों को कोर्ट के समक्ष पेश किया।

Leave a comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More