नई दिल्ली (शाश्वत अहीर): गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा (22 दिसंबर 2021) में कहा कि- पिछले सालों के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आये कुल 3117 अल्पसंख्यकों को भारतीय नागरिकता (Indian Citizenship) प्रदान की गयी।
बता दे कि सांसद डॉक्टर के.केशव राव (MP Dr. K. Keshav Rao) ने साल 2018, 2019, 2020 और 2021 के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से भातर हिंदू, सिख, जैन और ईसाई अल्पसंख्यक समुदायों (Minority Communities) के बारे में सवाल पूछा था कि इनमें से कितने लोगों ने भारतीय नागरिकता के लिये आवेदन दिया और कितने लोगों की नागरिकता की अर्जी (Citizenship Application) मंजूर हुई।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने इस सवाल के ज़वाब में कहा कि- 2018, 2019, 2020 और 2021 के दौरान पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से हिंदू, सिख, जैन और ईसाई अल्पसंख्यक समूहों से प्राप्त नागरिकता आवेदनों की संख्या 8244 थी। इस अवधि के दौरान सरकार ने 3117 आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रदान की ।
उन्होंने आगे कहा कि शरण चाहने वालों सहित सभी विदेशी नागरिक को विदेशी अधिनियम, 1946, विदेशियों का पंजीकरण अधिनियम, 1939, पासपोर्ट (भारत में प्रवेश) अधिनियम, 1920 और नागरिकता अधिनियम, 1955 के तहत शरण और नागारिकता देने का प्रावधान है, जिनमें कई तरह की योग्यतायें और अर्हतायें (Eligibility) शामिल है।